Rajasthan Election 2023: राजस्थान में टिकट वितरण के बाद भारतीय जनता पार्टी की तीन सीटें ऐसी हैं, जहां पर विरोध बढ़ गया है. बीजेपी ने सांचोर में सांसद देवजी पटेल को मैदान में उतारा है. यहां जीवाराम ने अभी तक विरोध जारी रखा है. डैमेज कंट्रोल में जुटी पार्टी की इस तरफ पूरी नजर बनी हुई है. बूंदी विधानसभा सीट पर मौजूदा विधायक अशोक डोगरा का विरोध हो रहा है. यहां भी टिकट घोषित होते ही विरोध बढ़ गया है. बीजेपी अध्यक्ष सीपी जोशी के गृह क्षेत्र चित्तौड़गढ़ के दो बार के विधायक चंद्रभान सिंह आक्या का टिकट कटने का भी विरोध हो रहा है. अब इन तीन सीटों को लेकर पार्टी में भी मंथन शुरू हो गया है. सूत्रों का कहना है कि दिल्ली में इसपर होने वाली अगली बैठक में बदलाव हो सकते हैं.
चित्तौड़गढ़ में बढ़ा विरोध
राजस्थान में चित्तौड़गढ़ को बीजेपी का गढ़ कहा जाता है. यहां इस बार पार्टी ने दो बार के विधायक चन्द्रभान सिंह आक्या का टिकट काट दिया है. जिसे लेकर जमकर विरोध हो रहा है. विरोध स्वरूप कार्यकर्ता अब सड़कों पर उतर आए हैं. जयपुर की विद्याधरनगर विधानसभा सीट से विधायक नरपत सिंह राजवी को वहां भेजा गया है. उनका भी विरोध हो रहा है. चंद्रभान के समर्थन में बड़ी संख्या में लोगों ने रविवार को बैठक और नारेबाजी की है. दरअसल दावा किया जा रहा है कि इस सीट पर चंद्रभान सिंह की स्थिति काफी मजबूत है. इसलिए पार्टी इस सीट पर बदलाव का दबाव भी समझ रही है.
बूंदी में बढ़ा विरोध, जमीन पर लोग
बूंदी जिले में तीन बार के मौजूदा विधायक अशोक डोगरा के खिलाफ विरोध बढ़ गया है. जिस दिन उनका टिकट घोषित हुआ उसके बाद से वहां शहर से लेकर गांव तक विरोध शुरू हो गया. यहां अक्षय हाड़ा को टिकट दिए जाने की बात सामने आ रही है. पिछली बार अशोक डोगरा 713 मतों से चुनाव जीतकर आए थे. इसलिए पार्टी को भी यह बात चिंतित कर रही है. वहीं इस सीट पर विरोध बढ़ता जा रहा है.
https://twitter.com/PandeyKumar313/status/1715747154877448668?t=wBXzq5pb2kf1XDizKntRbg&s=19
सांचौर और सांगानेर में विरोध
सांचौर विधानसभा सीट पर भी विरोध दिखाई दे रहा है. जीवाराम एक बार विधायक भी रहे हैं और जमीनी स्तर भी उनकी मजबूत पकड़ है. इलसिए पार्टी को उस सीट पर बदलाव की जरूरत लग रही है. जयपुर जिले की सांगानेर विधानसभा सीट पर भी विरोध के बिगुल बज रहे हैं. मौजूदा विधायक अशोक लाहोटी का टिकट कट गया है. इसलिए यहां पर विरोध जारी है. बीजेपी ने भजनलाल शर्मा को मैदान में उतार दिया है.