Rajasthan Election 2023 News: राजस्थान में बीजेपी पूरी तरह से चुनावी मूड में आ चुकी है. बीजेपी मुख्यालय में सोमवार को राजस्थान बीजेपी के संगठन महामंत्री चंद्रशेखर ने बैठक कर योजना बनाई. इसमें पूरे 10 दिन के लिए बीजेपी के कार्यकर्ता गांव-गांव जाएंगे. मिस्ड कॉल करवाकर लोगों को जोड़ेंगे और उन्हें मोदी सरकार के नौ साल के काम की पूरी जानकारी देंगे.आज 20 जून से 30 जून तक 'सम्पर्क से समर्थन अभियान' चलाया जाएगा. 20 जून से प्रदेश के प्रमुख नेता विभिन्न वर्गों में जाकर 09 साल सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण की पुस्तिका का वितरण करेंगे. ये नेता लोगों को अभियान से जुडने के लिए 9090902024 नम्बर पर मिस्ड कॉल करवाएंगे. बीजेपी मुख्यालय में अनुसूचित जाति, जनजाति मोर्चा के विशिष्टजनों और जयपुर शहर के प्रमुख कार्यकर्ताओं की बैठक में निर्णय लिया गया. 


क्या है बीजेपी का 'सम्पर्क से समर्थन'अभियान 


संगठन महामंत्री चन्द्रशेखर ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी राजस्थान द्वारा प्रत्येक विधानसभा स्तर पर प्रभावशाली व नेतृत्वशील लोगों से सम्पर्क कर समर्थन प्राप्त करने का अभियान प्रारम्भ हो रहा है.समाज के विभिन्न वर्गों व श्रेणियों के प्रभावी तथा ओपिनियन मेकर लोगों से सम्पर्क कर बीजेपी के विचार, दर्शन और केन्द्र सरकार की लोक कल्याणकारी नीतियों के बारे में जानकारी देकर समर्थन प्राप्त किया जाएगा. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 09 वर्ष के कार्यकाल में किए जनकल्याण के ऐतिहासिक कार्यों की पुस्तिका इन विभिन्न वर्गों के लोगों को प्रदान कर बीजेपी के विचारों व कार्यों से जोड़ना 'सम्पर्क से समर्थन अभियान' का उद्देश्य है.


अभियान के दौरान इनसे जुड़ने का है प्लान 


भारतीय जनता पार्टी का 'सम्पर्क से समर्थन अभियान' 20 जून से 30 जून तक है. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 09 वर्ष के कार्यकाल में  'गुड गवर्नेस-लास्टमैन डिलीवरी' यानि ‘अंत्योदय’ को साकार करने वाली योजनाओं को आमजन तक पहुंचाया है. प्रदेश में अपनी विशिष्ट प्रतिभा के बल पर पहचान बनाने वाले यूथ आईकन, खेल जगत से अंतरराष्ट्रीय और राष्ट्रीय स्तर के खिलाडी, प्रमुख मीडिया व्यक्तित्व व सोशल मीडिया कार्यकर्ता, दलित और वंचित समाज के बन्धु, कला-साहित्य क्षेत्र से चित्रकार, लेखक, कवि, संगीतकार, अभिनेता-नेत्री, डायरेक्टर, प्रोड्यूसर, आदि, शिल्पकला क्षेत्र से हस्तशिल्पी, बुनकर, कुम्हार आदि, उद्योग जगत से उद्योगपति, व्यवसायी, व्यापारी, डॉक्टर, वकील चार्टर्ड अकाउण्टेट, शिक्षक, वैज्ञानिक, शहीदों व रक्षाकर्मियों के परिजन, राष्ट्रीय/प्रदेश स्तरीय पुरस्कृत व्यक्ति, किसान व पशुपालन क्षेत्र से जुडे लोग, एनजीओ, स्टार्टअप, आशा और आंगनबाडी से जुडे विशिष्ट लोग, सामाजिक पंचायती राज के जनप्रतिनिधि, पूर्व मुख्यमंत्री, कैबिनेट मंत्री, राजनैतिक दलों के पूर्व अध्यक्ष, स्वच्छता सैनिक (सफाईकर्मी), कामगार, मजदूर, श्रमिक व पश्चिम बंगाल में राजनैतिक हिंसा, बिहार में जहरीली शराब के शिकार समाज के इन प्रमुख वर्गों के लोगों से सम्पर्क किया जाएगा.


ये भी पढ़ें


Rajasthan Weather Today: बिपरजॉय के कारण राजस्थान के इन इलाकों में अगले कुछ घंटे में हो सकती है बारिश, IMD का अलर्ट