Rajasthan News: राजस्थान में परिवर्तन संकल्प यात्रा के दौरान आज बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं ने चाकसू में अशोक गहलोत सरकार पर हमला बोला है. बीजेपी के राष्ट्रीय महामंत्री एवं प्रदेश प्रभारी अरुण सिंह ने प्रदेश में व्याप्त कांग्रेस सरकार के जंगलराज व कुशासन में बेरोजगारी, बिगड़ी कानून व्यवस्था और महिला अत्याचार को लेकर सवाल उठाए हैं. प्रदेश प्रभारी अरुण सिंह ने कहा कि बीजेपी की परिवर्तन यात्रा को लेकर सभी वर्ग, समाज के लोगों में अति उत्साह देखा जा रहा है और आमजन में कांग्रेस सरकार के प्रति विरोध दिखाई दे रहा है.


जनता कांग्रेस शासन में त्रस्त है, आज प्रदेश महिला अपराध, भ्रष्टाचार, युवा और किसानों से वादाखिलाफी से त्रस्त है. कानून का इकबाल समाप्त हो चुका है. ये सरकार युवाओ के भविष्य पर कुठाराघात कर रही है. महिला व बच्चियों के साथ बलात्कार, गैंगरेप हत्या की घटनाएं आम हो गई है. 


किरोड़ी लाल मीणा ने लगाए सरकार पर आरोप 


राज्यसभा सांसद किरोड़ी लाल मीणा ने कांग्रेस सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि कांग्रेस सरकार घोटालों और भ्रष्टाचार की सरकार है. इस सरकार के नुमाइंदे ही भ्रष्टाचार में लिप्त हैं सरकार के मंत्री 20 हजार करोड़ के घोटाले में लिप्त हैं और यह घोटाले सरकार के संरक्षण में हो रहे हैं. सरकार अपराधियों को बचाने में लिप्त है. जब सरकार के विधायक, मंत्री ही सुरक्षित नहीं है तो आमजन का क्या हाल होगा ? प्रदेश की जनता सब देख रही है जिसका जवाब आगामी विधानसभा चुनाव में देगी. मीणा ने कहा कि अशोक गहलोत सरकार राजस्थान के इतिहास में अब तक की सबसे भ्रष्ट सरकार है.


राहत के नाम पर सरकार फूड पैकेट बाँट कर केवल वाहवाही लूट रही है. फूड पैकेट की हकीकत आमजन से छिपी नहीं है, मिर्ची मसालों में ईंट का पाउडर मिल रहा है. वहीं प्रदेश की जनता का बीजेपी की परिवर्तन संकल्प यात्रा को मिल रहा जन समर्थन इस बात का संकेत है कि राजस्थान की जनता ने इस भ्रष्ट, अराजक कांग्रेस सरकार को उखाड़ फेंककर प्रदेश में डबल इंजन की सरकार बनाने का मानस बना लिया है.


मिल रहा है समर्थन 


पूर्व प्रदेशाध्यक्ष अरुण चतुर्वेदी ने विभिन्न मुद्दों पर कांग्रेस को घेरते हुए कहा कि परिवर्तन संकल्प यात्रा के दौरान भारी संख्या में स्वागत व सभा में आमजन का आशीर्वाद मिल रहा है. 


यह भी पढ़ें: Rajasthan Politics: कोटा रिवर फ्रंट के उद्घाटन कार्यक्रम में शिरकत नहीं करेंगे CM अशोक गहलोत, BJP ने उठाया ये सवाल