एक्सप्लोरर
Advertisement
Rajasthan Election 2023: CM योगी से लेकर हेमंत बिस्वा सरमा तक... भरतपुर में भरेंगे हुंकार, 23 को थम जाएगा चुनावी शोर
Rajasthan Elections 2023: राजस्थान विधानसभा चुनाव में खुलकर प्रचार करने के लिए केवल दो दिन बचे हैं. ऐसे में सभी राजनीतिक दलों के नेता लगातार जनसभा को संबोधित करने में लगे हैं.
Rajasthan Assembly Election 2023: रजास्थान विधानसभा चुनाव 25 नवंबर को होना है. ऐसे में केवल दो दिन ही बचे हैं खुलकर प्रचार करने के लिए. 23 तारीख को शाम 5 बजे प्रचार का शोर थम जायेगा. विधानसभा चुनाव लड़ रहें प्रत्याशी अपनी-अपनी अप्रतियों के स्टार प्रचारकों को क्षेत्र में लेकर मतदाताओं को लुभाने का प्रयास कर रहे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Mod)और कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे (Mallikarjun Kharge) के बाद आज यानी सोमवार (20 नवंबर) को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भरतपुर की नगर विधानसभा प्रत्याशी जवाहर सिंह बेढ़म (Jawahar Singh Bedam) के पक्ष में जनसभा को सम्बोधित करेंगे. योगी आदित्यनाथ नगर के अलवर रोड पर संस्कार स्कूल के सामने जनसभा को सम्बोधित करेंगे.
असम के मुख्यमंत्री हेमंत बिस्वा (Himanta Biswa Sarma) भी नदबई विधानसभा के बीजेपी प्रत्याशी जगत सिंह (Jagat Singh) के पक्ष में नदबई के चौधरी मैरिजहोम में जनसभा को सम्बोधित करेंगे. हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला (Dushyant Chautala) भी आज यानी सोमवार (20 नवंबर) को भरतपुर के दौरे पर रहेंगे. उपमुख्यमंत्री चौटाला जननायक जनता पार्टी (JJP) के प्रत्याशी मोहन सिंह (Mohan Singh) के समर्थन में भरतपुर (Bharatpur) विधानसभा के कई गांव का दौरा कर जनसभाओं को सम्बोधित करेंगे. भरतपुर के नगर विधानसभा सीट से आजाद समाज पार्टी (Azad Samaj Party)
के टिकट पर चुनाव लड़ रहे नेम सिंह फौजदार (Nem Singh Fauzdar) के समर्थन में आज आजाद समाज पार्टी के मुखिया चंद्रशेखर (Chandrashekhar Azad) और राष्ट्रिय लोकजनशक्ति पार्टी के सुप्रीमो हनुमान बेनीवाल नगर विधानसभा जनूथर में आएंगे और नेमसिंघ के पक्ष में मतदान करने की अपील करेंगे.
के टिकट पर चुनाव लड़ रहे नेम सिंह फौजदार (Nem Singh Fauzdar) के समर्थन में आज आजाद समाज पार्टी के मुखिया चंद्रशेखर (Chandrashekhar Azad) और राष्ट्रिय लोकजनशक्ति पार्टी के सुप्रीमो हनुमान बेनीवाल नगर विधानसभा जनूथर में आएंगे और नेमसिंघ के पक्ष में मतदान करने की अपील करेंगे.
राजनीतिक दलों के स्टार प्रचारक चुनाव प्रचार में उतरे
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) भी आज भरतपुर आ रहे हैं. मुख्यमंत्री आज भरतपुर विधानसभा सीट से राष्ट्रीय लोकदल के प्रत्याशी डॉ. सुभाष गर्ग के समर्थन में रालोद के मुखिया जयंत चौधरी के साथ जनसभा को सम्बोधित करेंगे. भरतपुर विधानसभा सीट को रालोद के साथ गठबंधन के तहत रालोद के लिए छोड़ी है. भरतपुर विधानसभा सीट जाट बाहुल्य मानी जाती है, इसलिए जाट मतदाताओं को लुभाने के लिए जयंत चौधरी को भरतपुर लाया जा रहा है. डॉ. सुभाष गर्ग का कहना है की हम विकास के नाम पर वोट मांग रहे हैं.
भरतपुर विधानसभा सीट पर त्रिकोणीय मुकाबला देखने को मिल रहा है. भरतपुर विधानसभा सीट पर जाट मतदाता निर्णायक माना जाता है, क्योंकि भरतपुर विधानसभा क्षेत्र में सबसे ज्यादा जाट मतदाता है. और जाट मतदाता को लुभाने के लिए जयंत चौधरी की जनसभा का आयोजन किया जा रहा है.आज विधानसभा चुनाव के प्रचार करने के लिए भरतपुर में स्टार प्रचारक का जमावड़ा है. सभी पार्टियां अपने स्टार प्रचारकों को विधानसभा क्षेत्र में ला रही है. जहां अपने-अपने प्रत्याशियों के पक्ष में मतदान करने की अपील करेंगे.
राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे कल भरतपुर की वैर विधानसभा क्षेत्र में बीजेपी प्रत्याशी बहादुर सिंह कोली के समर्थन में जनसभा को सम्बोधित करेंगी. बताया गया है की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे वैर विधानसभा क्षेत्र के भुसावर कस्बे में जनसभा को सम्बोधित करेंगी और मतदाताओं से बीजेपी प्रत्याशी के पक्ष में मतदान करने की अपील करेंगी.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, राज्य और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
विश्व
क्रिकेट
बॉलीवुड
Advertisement
प्रफुल्ल सारडा,राजनीतिक विश्लेषक
Opinion