Jodhpur News: जोधपुर आएंगे BJP के दिग्गज नेता जेपी नड्डा और अमित शाह, तय होगी विधानसभा चुनाव की रणनीति
राजस्थान में 2023 के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव को देखते हुए बीजेपी के नेता भी अलर्ट मोड पर आ गए हैं. चार सितंबर को प्रदेश के पदाधिकारियों और कोर कमेटी की अलग-अलग बैठकें होंगी.
Rajasthan News: राजस्थान में 2023 के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव को देखते हुए बीजेपी (BJP) के नेता भी अलर्ट मोड पर आ गए हैं. प्रदेश बीजेपी ने राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) व केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) सहित कई केंद्रीय नेताओं के जोधपुर (Jodhpur) दौरे की तैयारियां तेज कर दी हैं. चार सितंबर को प्रदेश के पदाधिकारियों और कोर कमेटी की अलग-अलग बैठकें होंगी. जयपुर में होने वाली इन बैठकों में 8 से 10 सितंबर तक जोधपुर में होने वाली ओबीसी मोर्चा की राष्ट्रीय कार्यसमिति मीटिंग और जोधपुर संभाग के बूथ अध्यक्ष सम्मेलन की तैयारियों की चर्चा होगी. साथ ही आगामी कार्यक्रमों की व्यवस्था और मुद्दों पर बातचीत की जाएगी. जोधपुर संभाग के ओबीसी और किसान नेताओं को साधने के साथ ही संभाग के जिलों में पार्टी का चुनावी माहौल भी तैयार किया जाएगा.
जेपी नड्डा और अमित शाह का जोधपुर दौरा प्रस्तावित
जानकारों की माने तो राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को घेरने के लिए सीएम के गृह नगर जोधपुर में बीजेपी अपनी ताकत आजमा रही है. विधानसभा चुनाव में किस तरह से सीएम गहलोत व राज्य सरकार को घेरा जाए ऐसे मुद्दों पर भी चर्चा होगी. ओबीसी मोर्चा राष्ट्रीय कार्यसमिति के उद्घाटन समारोह में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा आठ सितंबर को जोधपुर आ सकते हैं. यहां उनका दौरा प्रस्तावित है. इसके अलावा प्रदेश के कई संभागों में नड्डा के आगामी प्रोग्राम शेड्यूल किए जा रहे हैं. केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का संबोधन 10 सितंबर को समापन समारोह में तय है. वह बीजेपी के जोधपुर संभाग के छह जिलों-जोधपुर, जैसलमेर, बाड़मेर जालोर, पाली, सिरोही के करीब 20 हजार बूथ अध्यक्ष और बूथ समिति सदस्यों को भी संबोधित करेंगे. इसलिए छह सितंबर से ही बीजेपी नेताओं के जोधपुर संभाग में तैयारियों को लेकर दौरे शुरू हो जाएंगे.
2023 के मिशन के लिए बीजेपी की तैयारी
ओबीसी मोर्चे की राष्ट्रीय कार्यसमिति राजस्थान के जोधपुर में हो रही है. सातों संभागों में गतिविधियां हो रही है. बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भी प्रदेश के दूसरे हिस्सों का दौरा करेंगे. ओबीसी मोर्चा कार्यसमिति के उद्घाटन और समापन पर तो नेता मौजूद रहेंगे ही, साथ ही संभाग के बूथ अध्यक्षों के सम्मेलन में गृहमंत्री अमित शाह का समय मिला है. बूथ सशक्तिकरण अभियान को इससे ताकत मिलेगी. संगठनात्मक और राजनीतिक तौर पर 2023 के मिशन के लिए बीजेपी मजबूत होगी.
बीजेपी कोर कमेटी में 16 सदस्य
प्रस्तावित कार्यक्रम के मुताबिक चार सितंबर को दोपहर तीन बजे बीजेपी प्रदेश पदाधिकारी की बैठक और शाम छह बजे कोर कमेटी की बैठक होगी. इसमें बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया, नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वसुंधरा राजे, केंद्रीय चुनाव समिति सदस्य ओम प्रकाश माथुर, प्रदेश संगठन महामंत्री चन्द्रशेखर मिश्रा, उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़, केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, अर्जुनराम मेघवाल, कैलाश चौधरी, सांसद राजेंद्र गहलोत, कनकमल कटारा, सीपी जोशी, प्रदेश प्रभारी अरुण सिंह, राष्ट्रीय महामंत्री और केंद्रीय चुनाव समिति सदस्य भूपेंद्र यादव, प्रदेश सह-प्रबारी भारती बेन सियाल, राष्ट्रीय सचिव अल्का सिंह गुर्जर शामिल होंगे.
इसे भी पढ़ें:
Alghoza: राजस्थान का राज्य वाद्ययंत्र है अल्गोजा, DJ कल्चर में धीरे-धीरे खत्म हो रहा चलन