JP Nadda in Mewar Rajasthan Election 2023: राजस्थान में विधानसभा चुनाव में अब कुछ ही दिन बचे हैं. ऐसे में राजनीतिक पार्टियों की तरफ से लगातार दौरे किए जा रहे हैं. दोनों पार्टियों के शीर्ष नेतृत्व के नेता भी अब मैदान में उतर चुके हैं. बड़ी बात यह है कि पिछले कुछ समय से मेवाड़ क्षेत्र में बीजेपी काफी एक्टिव दिखाई दे रही है. पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे, प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी के साथ अन्य केंद्रीय मंत्री तो लगातार आ ही रहे हैं, लेकिन बीजेपी के केंद्रीय नेतृत्व भी पीछे नहीं है. मेवाड़ की 28 सीटों को प्राथमिकता पर रखकर बीजेपी लगातार दौरे किए जा रही है. अभी 2 अक्टूबर को ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सांवलिया जी में बड़ी सभा की थी. इसके बाद अब बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा 10 अक्टूबर को उदयपुर रहे हैं.
ये भी पढ़ें: Rajasthan Election 2023: बूंदी विधानसभा सीट पर इस बार होगा 'घमासान', कम वोट से मिली जीत के बाद पार्टी है अलर्ट