JP Nadda in Mewar Rajasthan Election 2023: राजस्थान में विधानसभा चुनाव में अब कुछ ही दिन बचे हैं. ऐसे में राजनीतिक पार्टियों की तरफ से लगातार दौरे किए जा रहे हैं. दोनों पार्टियों के शीर्ष नेतृत्व के नेता भी अब मैदान में उतर चुके हैं. बड़ी बात यह है कि पिछले कुछ समय से मेवाड़ क्षेत्र में बीजेपी काफी एक्टिव दिखाई दे रही है. पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे, प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी के साथ अन्य केंद्रीय मंत्री तो लगातार आ ही रहे हैं, लेकिन बीजेपी के केंद्रीय नेतृत्व भी पीछे नहीं है. मेवाड़ की 28 सीटों को प्राथमिकता पर रखकर बीजेपी लगातार दौरे किए जा रही है. अभी 2 अक्टूबर को ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सांवलिया जी में बड़ी सभा की थी. इसके बाद अब बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा 10 अक्टूबर को उदयपुर रहे हैं.


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2 अक्टूबर को मेवाड़ को साधने के लिए सांवलिया जी में सभा की थी. इसके बाद 5 अक्टूबर को जोधपुर में सभा की थी. यानी टारगेट पर पहले मेवाड़ और फिर मारवाड़ की विधानसभा सीटें थी. अब इसी को पूरा करने या दोनों क्षेत्रों की स्थिति जानने के लिए राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा आ रहे हैं. जेपी नड्डा भी मेवाड़ के उदयपुर दौरे के बाद इसी दिन जोधपुर के लिए रवाना होंगे. एक ही दिन में मेवाड़ और मारवाड़ दोनों क्षेत्र में रहेंगे.

 

सभी सीटों के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं से मिलेंगे

 

बीजेपी प्रवक्ता चंचल अग्रवाल ने बताया कि, बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का कार्यक्रम होना है. वह उदयपुर आने से पहले कोटा में होंगे. वहीं से हेलीकॉप्टर के जरिए 10 अक्टूबर की सुबह 10 बजे उदयपुर आएंगे. यहां 10.30 बजे संभाग स्तरीय बैठक करेंगे जिसमें बीजेपी के सभी पदाधिकारी, विधायक, सांसद रहेंगे. करीब 2 बजे वह जोधपुर के लिए रवाना हो जाएंगे. इसके बाद फिर वहां संभाग स्तरीय बैठक लेंगे और दिल्ली रवाना होंगे.