Rajasthan Election 2023: राजस्थान में बीजेपी ने इन सीटों पर खेला हिंदुत्व कार्ड! मतदान भी बढ़ा, जानें क्या हैं सियासी संकेत?
Rajasthan Elections 2023: राजस्थान में विधानसभा चुनाव 2023 में हुए मतदान के बाद सियासी पारा चढ़ा हुआ है.3 दिसंबर को नतीजे सामने आएंगे. इन सीटों पर वोटर्स ने कई बड़े संकेत दिए हैं.
Rajasthan Assembly Election 2023: राजस्थान में हुए विधानसभा चुनाव 2023 में इस बार कई सीटें ऐसी हैं, जहां पर सबकी नजरें टिकीं हैं. जिन सीटों पर बीजेपी (BJP) ने हिंदुत्व का कार्ड खेला है. तिजारा में वर्ष 2013 में 85.86 प्रतिशत मतदान हुए थे. इस बार यहां पर अबतक का सबसे अधिक मतदान हुआ है. वहीं पोकरण विधानसभा सीट पर 87.79 प्रतिशत मतदान हुआ है. पिछले दो चुनाव में यहां पर इतने ही प्रतिशत मतदान हुए हैं. हवामहल सीट पर इस बार 76.30 प्रतिशत मतदान हुआ है. जो पिछले चुनावों की तुलना में चार प्रतिशत अधिक है. इसलिए यहां पर चुनावी विश्लेषक भी साफ-साफ कुछ कह नहीं पा रहे हैं. मगर, हवामहल सीट पर कैबिनेट मंत्री महेश जोशी (Mahesh Joshi) की नाराजगी का भी असर दिख रहा है. पढ़िए इन तीन प्रमुख सीटों की ग्राउंड रिपोर्ट.
तिजारा में इस बार 86.11 प्रतिशत मतदान हुआ है. यहां से बीजेपी के अलवर से सांसद बाबा बालक नाथ (Baba Balaknath ) मैदान में हैं. जबकि वर्ष 2018 में इस सीट पर 81.98, 2013 में 85.86 और 2008 में 71.8 मतदान हुआ था. वर्ष 2018 में बसपा के संदीप यादव को यहां से जीत मिली थी. बीजेपी तीसरे नम्बर थी. वहीं 2013 में बीजेपी के मामन सिंह यादव को बड़ी जीत मिली थी. कांग्रेस तीसरे स्थान पर और बसपा दूसरे नम्बर पर थी. कांग्रेस ने इमरान खान को प्रत्याशी बनाया है. अलवर की 11 विधान सभा सीटों में सबसे अधिक मतदान तिजारा पर ही हुआ था.
पोकरण में महंत प्रतापपुरी
पोकरण में बीजेपी ने इस बार महंत प्रतापपुरी को मैदान में उतारा है. जो इस समय तारातारा मठ के प्रमुख हैं. इस सीट पर इस बार 87.79 प्रतिशत मतदान हुआ है. जैसलमेर में दो विधान सभा सीटें हैं. जैसलमेर में 77.48 प्रतिशत मतदान हुआ है. वर्ष 2018 में भी 87.47 और 2013 में 87.63 और 2008 में 73.6 मतदान हुआ था. वर्ष 2018 में कांग्रेस के सालेह मोहम्मद को 500 से अधिक मतों से जीत मिली थी. वर्ष 2013 में भाजपा के सैतान सिंह को जीत मिली थी. वर्ष 2008 में सालेह मोहम्मद को 500 से अधिक मतों से जीत मिली थी. इस बार भी कांग्रेस ने सालेह मोहम्मद को मैदान में उतारा है.
हवमाहल में क्या है हवा ?
जयपुर की हवामहल विधानसभा सीट चर्चा में है. क्योंकि, यहां से बीजेपी ने हाथोज धाम के महंत बालमुकुंद आचार्य को मैदान में उतारा है. इस विधान सभा से कैबिनेट मंत्री महेश जोशी का कांग्रेस ने टिकट काट दिया था. कांग्रेस के शहर अध्यक्ष आरआर तिवाड़ी मैदान में है. यहां पर इस बार 76.30 मतदान हुआ है. पिछली बार वर्ष 2018 में 72.78 और 2013 में 73.64 प्रतिशत मतदान हुआ था. वर्ष 2008 में 57.8 प्रतिशत मतदान हुआ था. इस बार यहां पर चार प्रतिशत मतदान बढ़ा है.
कुछ भी हो सकता है
राजस्थान के वरिष्ठ पत्रकार जगदीश शर्मा का कहना है कि इस तरह से बढ़े हुए मतदान के परिणाम चौंकाने वाले हो सकते हैं. राजस्थान में खासकर जयपुर शहर की हवामहल विधान सभा सीट पर बढ़े हुए मतदान के कई मायने हैं. बीजेपी ने इन सीटों पर हिंदुत्व का कार्ड खेला है. मतदान भी बढ़े है.
ये भी पढ़ें: Rajasthan Election 2023: जयपुर में बढ़ा मतदान, कई सीटों पर 80 फीसदी से अधिक वोटिंग, क्या हैं इसके सियासी संकेत?
खेलें इलेक्शन का फैंटेसी गेम, जीतें 10,000 तक के गैजेट्स 🏆 *T&C Apply