Rajasthan Election 2023: बागियों के नामांकन वापस लेने का दावा या फसाना! BJP बोली- PM के पैर रखने से पहले हो जाएगा 'गेम चेंज'
Rajasthan Election: उदयपुर संभाग की 28 विधानसभा के BJP प्रभारी ने दावा किया है कि आज शाम पीएम मोदी की सभा से पहले सभी बागी अपना पर्चा वापस ले लेंगे और पार्टी के निर्णय के साथ चुनाव लड़ेंगे.

Rajasthan Election 2023: राजस्थान विधानसभा चुनाव में अब कुछ ही दिन बचे हैं. इसके लिए नामांकन प्रक्रिया पूरी हो चुकी है और आज नामांकन वापसी का आखिरी दिन है. आज के बाद तय हो जाएगा कि मैदान में कौन सी विधानसभा सीट पर कौन सा प्रत्याशी चुनाव लड़ रहा है. मेवाड़ की 28 विधानसभा सीटों की बात करें तो यहां पर कुछ विधानसभा ऐसी हैं, जहां पर भारतीय जनता पार्टी (BJP) के लिए वहां के बागी मुसीबत बने हुए हैं. इसमें पूर्व विधायक और पूर्व प्रत्याशी तक शामिल हैं.
इन बागियों को मनाने के लिए मान मनुहार का दौर चल ही रहा है. ऐसे में उदयपुर (Udaipur) संभाग की 28 विधानसभाओं के बीजेपी प्रभारी ने दावा किया है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आज शाम को होने वाली सभा से पहले सभी बागी अपना पर्चा वापस ले लेंगे और पार्टी के निर्णय के साथ चुनाव लड़ेंगे.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

