Rajasthan Election 2023: राजस्थान विधानसभा चुनाव में अब कुछ ही दिन बचे हैं. इसके लिए नामांकन प्रक्रिया पूरी हो चुकी है और आज नामांकन वापसी का आखिरी दिन है. आज के बाद तय हो जाएगा कि मैदान में कौन सी विधानसभा सीट पर कौन सा प्रत्याशी चुनाव लड़ रहा है. मेवाड़ की 28 विधानसभा सीटों की बात करें तो यहां पर कुछ विधानसभा ऐसी हैं, जहां पर भारतीय जनता पार्टी (BJP) के लिए वहां के बागी मुसीबत बने हुए हैं. इसमें पूर्व विधायक और पूर्व प्रत्याशी तक शामिल हैं.
इन बागियों को मनाने के लिए मान मनुहार का दौर चल ही रहा है. ऐसे में उदयपुर (Udaipur) संभाग की 28 विधानसभाओं के बीजेपी प्रभारी ने दावा किया है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आज शाम को होने वाली सभा से पहले सभी बागी अपना पर्चा वापस ले लेंगे और पार्टी के निर्णय के साथ चुनाव लड़ेंगे.
उदयपुर संभाग की 28 विधानसभा सीटें हैं, जिसमें से बीजेपी के लिए 6 विधानसभा सीटें मुसीबत बनी हुई हैं, जहां के बीजेपी नेता बागी होकर नामांकन भर आए. इसमें चित्तौड़गढ़ विधानसभा से विधायक चंद्रभान सिंह आक्या, मावली विधानसभा सीट से कुलदीप सिंह, कुंभलगढ़ विधानसभा सीट से नीरज सिंह राणावत और अनौप सिंह, राजसमंद सीट पर दिनेश बडाला, गणेश कोठरी मैदान में हैं. बांसवाड़ा से पिछले विधानसभा चुनाव में प्रत्याशी रहे हकरू मइडा मैदान में हैं. कपासन से दिनेश बुनकर ने नामांकन भरा, जो प्रधान हैं.
संभाग प्रभारी का यह है दावा
उदयपुर संभाग प्रभारी और प्रदेश महामंत्री दामोदर अग्रवाल ने उदयपुर में मीडिया से बातचीत की. इस दौरान उन्होंने बागियों के सवाल पर कहा कि आज पीएम मोदी की सभा है और तीन बजे तक नामांकन वापसी भी है. आज पीएम मोदी की सभा से पहले सभी बागी जिन्होंने फॉर्म भरा है वह मान जाएंगे. साथ ही चित्तौड़गढ़ में विधायक सहित 35 पदाधिकारियों के इस्तीफे पर कहा कि सभी से बातचीत हो रही है. हम सब पार्टी के निर्णय के अनुसार चुनाव लड़ेंगे.