Rajasthan Election 2023: राजस्थान में BJP ने जारी की स्टार प्रचारकों की लिस्ट, जानें किन-किन नेताओं के नाम शामिल?
Rajasthan Assembly Election 2023: राजस्थान में बीजेपी सबसे बड़ी विपक्षी पार्टी है. सत्ता में वापसी के लिए पूरा जोर लगा दिया है. इस कड़ी में प्रचार को धार देने के लिए स्टार कैंपेनर्स की लिस्ट आई है.
Rajasthan Assembly Election: राजस्थान में बीजेपी ने विधानसभा चुनाव के प्रचार को धार देने के लिए गुरुवार (2 नवंबर) को स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी कर दी है. इसमें पीएम नरेंद्र मोदी, जेपी नड्डा, अमित शाह, राजनाथ सिंह और वसुंधरा राजे समते 40 नेताओं के नाम शामिल हैं. राजस्थान में बीजेपी विपक्ष में है और सत्ता में वापसी के लिए पूरा जोर लगा चुकी है. 200 विधानसभा सीटों वाले राजस्थान में 25 नवंबर को चुनाव होंगे. पहले मतदान की तारीख 23 नवबंर तय की गई थी जिसे बाद में बदलकर 25 नवबंर कर दिया गया. नतीजे 3 नवंबर को घोषित किए जाएंगे.
बीजेपी के स्टार प्रचारों की लिस्ट में नितिन गडकरी, योगी आदित्यनाथ, शिवराज सिंह चौहान, हिमंत बिस्वा सरमा, पीयूष गोयल, प्रह्लाद जोशी, धर्मेन्द्र प्रधान, स्मृति ईरानी, गजेंद्र सिंह शेखावत, भूपेन्द्र यादव, अनुराग ठाकुर, अर्जुन राम मेघवाल, परषोत्तम रूपाला, अर्जुन मुंडा, कैलाश चौधरी, कृष्णपाल गुर्जर, संजीव कुमार बालियान, अरुण सिंह, सी.पी. जोशी, राजेंद्र राठौड़, सतीश पूनिया, ओम प्रकाश माथुर, केशव प्रसाद मौर्य, नितिन पटेल, कुलदीप बिश्नोई, चन्द्रशेखर, अलका गुजर, किरोड़ी लाल मीना, मनोज तिवारी, घनश्याम तिवाड़ी, राजेंद्र गहलोत, अरुण चतुवेर्दी, कनकमल कटारा, पी.पी. चौधरी और रंजीता कोली का नाम शामिल है.
बीजेपी ने जारी की उम्मीदवारों की तीसरी लिस्ट
गुरुवार को ही बीजेपी ने राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए 58 उम्मीदवारों की तीसरी सूची जारी की. इस सूची में पार्टी ने सरदारपुरा (जोधपुर) सीट से महेंद्र सिंह राठौड़ को उम्मीदवार बनाया है. इस सीट से कांग्रेस की ओर से मुख्यमंत्री अशोक गहलोत चुनाव लड़ रहे हैं. पार्टी की ओर से दिल्ली में जारी इस सूची के अनुसार, टोंक सीट पर अजीत सिंह मेहता को उम्मीदवार बनाया है. यहां से कांग्रेस के उम्मीदवार पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट हैं. पार्टी ने पहली दो सूचियों में क्रमश: 83 और 41 उम्मीदवार घोषित किए थे. तीन सूचियों में वह अब कुल 182 प्रत्याशी घोषित कर चुकी है.