Rajasthan Assembly Elections 2023: राजस्थान में विधानसभा चुनाव होने में भले ही महज 8 महीने बचे हों लेकिन भारतीय जनता पार्टी लगातार पिछले साल से प्रवासी राजस्थानियों पर अपनी नजर गड़ाए हुए है. कर्नाटक केरल, असम, गुजरात के बाद अब दुबई (Dubai) तक सतीश पूनियां (Satish Poonia) ने कमान संभाल ली है. भारतीय जनता पार्टी ने अपने प्रवासी राजस्थानियों पर पूरा फोकस किया है क्योंकि पिछले बार चुनाव में बीजेपी को बहुत कम वोट से सत्ता गंवानी पड़ी थी.
 
दुबई में बड़ी संख्या में रहते हैं सिंधी समाज के लोग
उदयपुर, सिरोही व अन्य जिलों के हजारों वोटर्स गुजरात में रहते हैं. दुबई में भी बड़ी संख्या में सिंधी समाज के लोग रहते हैं. उन पर भी पूरी नजर और पकड़ बनाने की तैयारी है. ऐसे में बीजेपी अध्यक्ष सतीश पूनियां पिछले एक साल से प्रवासी राजस्थानियों पर पकड़ बनाने की कोशिश कर रहे हैं. 


2023-24 पर है बीजेपी का फोकस
उल्लेखनीय है कि इससे पहले सतीश पूनियां कर्नाटक, गुजरात, महाराष्ट्र, तमिलनाडु, नई दिल्ली, तेलंगाना राज्यों में मिशन 2023 और 2024 को लेकर प्रवासी राजस्थानी सम्मेलनों में शामिल हो चुके हैं. अध्यक्ष का मानना है कि यह एक रणनीति का हिस्सा है. इसके लिए पहले से कार्य होता है. राजस्थान से बाहर रह रहे सभी प्रवासियों को रिझाने का प्रयास जारी है. 


दुबई में है बड़ी प्लॉनिंग
जानकारी के अनुसार बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सतीश पूनियां आज राजस्थान बिजनेस एवं प्रोफेशनल ग्रुप के साथ संवाद कर रहे हैं. इसके बाद वह इंडियन पीपुल्स फोरम के साथ चर्चा करेंगे. इसके अलावा पूनियां इंटरनेशनल सिंधी दिवस के कार्यक्रम में भाग लेंगे, लेबर कैंप का निरीक्षण करेंगे, जैन इंटरनेशनल ट्रेड ऑर्गेनाइजेशन की वार्षिक बैठक में भी सहभागी होंगे.


बीजेपी का मानना है कि इस प्रयास से पार्टी को मजबूती मिलेगी और पार्टी की जीत के लिए इस तरीके के प्रयास जारी रहेंगे. सतीश पूनियां की दुबई यात्रा से तय है कि इस बार बीजेपी राजस्थान में जीतने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती.


यह भी पढ़ें:


Kota: पुलिस ने दर्ज नहीं की सुखजिंदर सिंह रंधावा के खिलाफ शिकायत, कार्यकर्ताओं संग धरने पर बैठे मदन दिलावर