(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Rajasthan: विधानसभा चुनाव से पहले राजस्थान में बढ़ रहे केंद्रीय मंत्रियों के दौरे, फरवरी में अमित शाह आएंगे भरतपुर
Rajasthan: राजस्थान में विधानसभा चुनाव होने हैं और इससे पहले BJP ने सत्ता पर कमान हासिल करने की कोशिश शुरू कर दी है. मंत्री लगातार राजस्थान आ रहे हैं. पीएम मोदी 28 जनवरी को भीलवाड़ा दौरे पर थे.
Rajasthan Politics: राजस्थान में पिछले कुछ समय से अचानक केंद्रीय मंत्रियों के दौरे बढ़ गए हैं. इन मंत्रियों के अलावा प्रधानमंत्री और बीजेपी शासित राज्यों के मुख्यमंत्री भी यहां आ रहे हैं. विधानसभा में राज्य बजट (Union Budget 2023) पेश होने से पहले बीजेपी (BJP) की बैठकों का दौर भी लगातार जारी है. बीजेपी नेताओं की यह सक्रियता सूबे में चर्चा का विषय बन गई है.
दरअसल, इस साल राजस्थान विधानसभा चुनाव (Rajasthan Assembly Election 2023) होने हैं. वर्तमान में यहां कांग्रेस (Congress) पार्टी सत्ता में है. अब बीजेपी यहां पूरी तैयारी के साथ सरकार बनाने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है. बीजेपी चाहती है कि लोकसभा चुनाव से पहले राजस्थान में सत्ता परिवर्तन हो. कांग्रेस को विदाई देने और सूबे की सत्ता संभालने के लिए बीजेपी बेताब दिख रही है. यही वजह है कि सूबे के हर क्षेत्र में विभिन्न जाति-समुदाय और क्षेत्र के लोगों को लुभाने के लिए बीजेपी नेता जनता के बीच जाकर मन की बात कर रहे हैं.
पीएम मोदी के लगातार 3 दौरे
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) हाल ही गत 28 जनवरी को राजस्थान के मेवाड़ क्षेत्र में भीलवाड़ा जिले के दौरे पर आए थे. यहां उन्होंने भगवान देवनारायण जयंती के मौके पर गुर्जर समाज के बीच जनसभा को संबोधित किया. चुनावी साल में यह उनका पहला दौरा और बीते 4 महीने में तीसरा दौरा था. इससे पहले 1 नवंबर 2022 को वागड़ क्षेत्र में बांसवाड़ा जिले के मानगढ़ धाम आए थे. यहां आदिवासियों के बीच जनसभा की. 30 सितंबर 2022 को आबू रोड पहुंचे थे. जनसमूह के बीच मंच से राजस्थान की धरती को 3 बार झुककर प्रणाम किया था.
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गत 27 जनवरी को राजस्थान के मारवाड़ क्षेत्र का दौरा किया. जालौर जिले के भीनमाल में नवनिर्मित नीलकंठ महादेव मंदिर मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में शिरकत कर धार्मिक उद्बोधन दिया. सनातन धर्म को राष्ट्रीय धर्म बताने की चर्चा पूरे देश में हुई. कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री व जोधपुर सांसद गजेंद्र सिंह शेखावत भी शामिल हुए.
राजधानी में राष्ट्रीय अध्यक्ष ने बताया एजेंडा
बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा गत 23 जनवरी को राजधानी जयपुर आए. यहां उन्होंने प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में पार्टी कार्यकर्ताओं से चर्चा की. आगामी चुनाव में जीत हासिल करने के लिए कार्यकर्ताओं को पार्टी का एजेंडा बताया. 2023 में राजस्थान चुनाव और 2024 में लोकसभा चुनाव जीतने का दावा किया.
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी गत 22 जनवरी को एक दिवसीय दौरे पर राजस्थान आए. यहां टेंपल सिटी पुष्कर में विश्व प्रसिद्ध ब्रह्मा मंदिर में दर्शन कर पूजा-अर्चना और आरती की. इसके बाद अजमेर और पुष्कर क्षेत्र में रहने वाले उत्तराखंड के लोगों से मुलाकात की.
मेवाड़-मारवाड़ में अनुराग ठाकुर के दौरे
केंद्रीय सूचना प्रसारण एवं खेल मंत्री अनुराग ठाकुर गत 9 जनवरी को राजस्थान दौरे पर आए. यहां उन्होंने उदयपुर में भूपाल नोबेल संस्थान के इंडोर स्टेडियम का उद्घाटन किया. मेवाड़ क्षेत्र के वीरों और वीरांगनाओं का गुणगान किया. राजपूत समाज और अन्य समाजों के लोगों से मिले. चित्तौड़गढ़ में खेल महाकुंभ का उद्घाटन करने के बाद बीजेपी (BJP) कार्यकर्ताओं से मुलाकात की. पाली में आयोजित भारत स्काउट गाइड की राष्ट्रीय जंबूरी में भाग लेकर युवाओं का उत्साहवर्धन किया और स्थानीय लोगों से मुलाकात की.
हाड़ौती संभाग में वित्त मंत्री निर्मला
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण गत 8 जनवरी को राजस्थान की कोचिंग सिटी कोटा आईं. यहां उन्होंने कोचिंग छात्रों से संवाद किया और उनके सवालों का जवाब दिया. इस दौरान लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला भी मौजूद रहे.
रेल मंत्री का अजमेर-पाली दौरा
केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव गत 2 जनवरी को पाली में हुए रेल हादसे का जायजा लेने आए और लोगों से मुलाकात की. इससे पहले 22 नवंबर को अजमेर दौरा किया. रेलवे स्टेशन पर व्यवस्थाएं देखने के बाद रेल कर्मचारियों से मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुनीं.
फरवरी में आएंगे केंद्रीय मंत्री शाह
फरवरी महीने में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह राजस्थान आएंगे. आगामी 9 से 15 फरवरी के बीच उनका दौरा प्रस्तावित है. वे यहां भरतपुर में संगठन के संभाग स्तरीय कार्यक्रम में शामिल होंगे. जिला पदाधिकारियों की बैठक में पार्टी गतिविधियों की चर्चा करेंगे. चुनावी साल में शाह यह पहला राजस्थान दौरा होगा.