Rajasthan Election 2023: राजस्थान में विधानसभा चुनाव होने में महज कुछ दिन बचे हैं, लेकिन सभी सीटों पर टिकटों की घोषणा नहीं हो पाई है. सभी दलों में संग्राम की स्थिति बनी हुई है. ऐसे में आज राजस्थान में दो राजनीतिक दलों ने अपने प्रत्याशियों के नामों की घोषणा कर दी है. दरअसल, भारतीय ट्राइबल पार्टी के मौजूदा दो विधायक भी हैं. पिछले चुनाव में बीटीपी को दो सीटें मिली थीं. वहीं आजाद समाज पार्टी कांशीराम ने भी अपने 11 प्रत्याशियों को मैदान में उतारा है. इनमें वो विधानसभा सीटें शामिल हैं, जहां अभी कांग्रेस और बीजेपी ने प्रत्याशी नहीं उतारे हैं. इसलिए यहां पर इन दलों ने पहले दांव खेल दिया है.
भारतीय ट्राइबल पार्टी ने 9 प्रत्याशियों को मैदान में उतारा
भारतीय ट्राइबल पार्टी (btp) ने नौ विधानसभा सीटों पर प्रत्याशियों को उतार दिया है. उदयपुर जिले की खेरवाड़ा विधानसभा सीट से प्रवीण परमार, बांसवाड़ा जिले की बागीदोरा से बसंत गरासिया, डूंगरपुर जिले की चौरासी से रणछोड़ तबियाड, उदयपुर जिले की झाडोल से डॉ देव डामोर, बांसवाड़ा जिले की कुशलगढ़ से देवचंद मावी, झालावाड़ जिले की मोरथला से राजकुमार कटारा, बाड़मेर जिले की शिव से तगाराम भील, पाली जिले की बाली विधानसभा सीट से मुगलाराम और सलूंबर विधानसभा सीट से प्रकाश खराड़ी को टिकट दिया है.
आजाद समाज पार्टी ने 11 सीट पर उतारे प्रत्याशी
आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) ने राजस्थान की 11 विधानसभा सीटों से प्रत्याशियों को मैदान में उतारा है. जयपुर की चौमूं विधानसभा सीट से सतपाल चौधरी, फुलेरा विधानसभा सीट से राकेश जोया, जयपुर की आदर्श नगर विधानसभा सीट संजय वाल्मीकि, जयपुर की मालवीयनगर विधानसभा सीट से विनीत सांखला सैनी, मुंडावर से अनिल बाल्मीकि, थानागाजी से राजवीर मीना, टोड़ाभीम से रजनीश मीणा 'मेहर', करौली से पप्पू गुर्जर, टोंक से शोएब खान, मारवाड़ जंक्शन से विजयराज परिहार और बाली सीट से शैलेश मोसलपुरिया को मैदान में उतार दिया है. इन सीटों पर अभी बड़े दलों ने टिकट जारी नहीं किये हैं. मालवीयनगर से घोषित प्रत्याशी पहले नामित पार्षद रहे हैं.
ये भी पढ़ें