Rajasthan Election 2023: मंत्री विश्वेन्द्र सिंह का बीजेपी पर बड़ा हमला, बोले- किसानों, युवाओं के साथ जनता को भी दिया धोखा
Rajasthan Election: भरतपुर जिले के नगर कस्बे में 33 दिनों से चल रहे किसानों के धरनास्थल पर मंत्री विश्वेन्द्र सिंह पहुंचे. उन्होंने धरने को खत्म करवाया. साथ ही बीजेपी पर निशाना भी साधा.
Rajasthan Election 2023 News: राजस्थान के भरतपुर जिले के नगर कस्बे में 33 दिनों से चल रहे किसानों के धरना स्थल पर कांग्रेस सरकार के कैबिनेट मंत्री विश्वेन्द्र सिंह ने पहुंच कर किसानों के धरने को खत्म कराया. ईआरसीपी को राष्ट्रीय परियोजना घोषित करने और उसमें रूपारेल नदी को जोड़ने की मांग को लेकर किसानों द्वारा पिछले 33 दिन से सुंदरावली के बुर्जा हनुमान मंदिर पर धरन चल रहा था.
मंत्री विश्वेन्द्र सिंह ने धरना स्थल पर जाकर किसानों के धरने को समाप्त कराया और इस मौके पर बोलते हुए मंत्री विश्वेन्द्र सिंह ने भाजपा पर जमकर हमला बोला. मंत्री विश्वेन्द्र सिंह ने कहा कि ईआरसीपी की मांग 13 जिलों को प्रभावित करती है. भारतीय जनता पार्टी के नेता और केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल दो दिन पहले भरतपुर आये थे लेकिन ईआरसीपी पर एक शब्द भी नहीं बोला.
मंत्री विश्वेन्द्र सिंह ने बीजेपी पर साधा निशाना
भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भरतपुर आये एक शब्द नहीं बोले. कुछ महीने पहले केंद्रीय गृहमंत्री भारत सरकार अमित शाह भरतपुर आये उन्होंने भी एक शब्द नहीं बोला. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्ष 2014 में वादा तो किया था ईआरसीपी का. युवाओं को भरोसा दिलाया था कि दो करोड़ नौकरी दूंगा किसी को नौकरी मिली. क्या प्रधानमंत्री ने कहा था कि करोड़ों रुपये का कालाधन वापस लाऊंगा. 15 -15 लाख एकाउंट में आएंगे किसी के आये क्या आज तक?.
मंत्री विश्वेन्द्र सिंह ने कहा कि मैं भारतीय जनता पार्टी की निंदा करता हूं कि भाजपा के जो-जो नेता भरतपुर आये उन्होंने ईआरसीपी पर कुछ नहीं बोले. मंत्री सिंह ने किसानों को आश्वस्त किया कि ईआरसीपी परियोजना में किसानो के साथ हूं.
मुख्यमंत्री का किया धन्यवाद
कैबिनेट मंत्री विश्वेन्द्र सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री को मैं धन्यवाद देना चाहता हूं कि खुले मंच से उन्होंने कहा कि मै मंत्री हूं इसलिए नहीं मैं भरतपुरवासी हूं इसलिए. उन्होंने कहा कि चाहे केंद्र सरकार हमको पैसा नहीं दे मै खुद पैसा दूंगा राजस्थान सरकार से. मंत्री विश्वेन्द्र सिंह ने किसानो को कहा मै आपके साथ हूं. ईआरसीपी योजना को पास कराके रहेंगे.
डीग जिला बनने पर दी बधाई
मंत्री विश्वेन्द्र सिंह ने लोगों को मुबारकवाद देते हुए कहा कि अब आपका जिला डीग बन गया है. अब सभी काम आपके डीग में ही हो जायेंगे आपको भरतपुर जाने की जरुरत नहीं पड़ेगी. डीग जिला बनने से सभी काम यही होंगे जमीन की कीमत बढ़ेगी,रोजगार मिलेगा ,विकास होगा.
इसे भी पढ़ें: Rajasthan Election 2023: गडकरी बोले- '15 रुपये लीटर होगा पेट्रोल का भाव जब...' साढ़े 2200 करोड़ के कार्यों को दी मंजूरी