Rajasthan Assembly Election 2023 News: राजस्थान विधानसभा चुनाव में चुनाव प्रचार का शोर गुरुवार (23 नवंबर) को शाम 6 बजे थम गया. प्रदेश की 200 विधानसभा सीट में 199 सीट पर 25 नवंबर को मतदान होगा. प्रचार के आखिरी दिन प्रत्याशियों ने प्रचार-प्रसार में पूरी ताकत झोंक दी. इस दौरान प्रत्याशियों ने मजबूती उपस्थिति दर्शान के लिए बड़ी संख्या में भीड़ लेकर अलग-अलग जगहों से रैली निकाल कर शक्ति प्रदर्शन किया. इस दौरान कई जगहों पर उम्मीदवारों ने मतदाताओं का ध्यान आकर्षित करने के लिए बैंड बाजे साथ भी शहर में कई जगहों पर रैली निकाली.


चुनाव समाप्ती के बाद भरतपुर के जिला निर्वाचन अधिकारी लोक बंधु ने बताया कि चुनाव प्रचार के लिए निर्धारित किए गए नियत समय और मतदान की समाप्ति के लिए नियत समय से 48 घंटे पहले के समय की अवधि को साइलेंस पीरियड घोषित किया गया. इस नियम के तहत गुरुवार (23 नवंबर) से मतदान की समाप्ति तक रैली, जुलूस, सार्वजनिक सभा और लाउडस्पीकर पर प्रतिबंध रहेगा. जिला निर्वाचन अधिकारी के मुताबिक, लोक सुरक्षा हेतु दंड प्रक्रिया संहिता 1973 की धारा 144 के तहत जारी प्रतिबंधात्मक आदेशों के क्रम में ये आदेश जारी किए गए हैं. इस आदेश के बाद 48 घंटे पूर्व प्रचार संबंधी समस्त गतिविधियों पर रोक लगा दी गई है. इस दौरान डोर टू डोर संपर्क किया जा सकेगा, लेकिन 5 या 5 से अधिक व्यक्ति इकट्ठे नहीं हो सकेंगे.


मंत्री सुभाष गर्ग की साख होगी दांव पर
भरतपुर शहर विधानसभा सीट के सभी उम्मीदवारों ने प्रचार के आखिरी दिन पूरी ताकत झोंक दी. यहां से इस बार बीजेपी ने पूर्व विधायक विजय बंसल को मैदान में उतारा है, जबकि सत्तारुढ़ कांग्रेस-राष्ट्रीय लोकदल के गठबंधन उम्मीदवार डॉ. सुभाष गर्ग मैदान में है. वह गहलोत सरकार में मंत्री भी हैं और कई अहम मंत्रालयों की जिम्मेदारी भी उनके पास है. पिछाली बार सुभाष गर्ग ने बीजेपी प्रत्याशी विजय बंसल को 15 हजार से अधिक वोटों से हराया था. इससे पहले सुभाष गर्ग राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के चेयरमैन भी रह चुके हैं. 


गिरीश चौधरी ने खड़ी की मुश्किलें
बीएसपी ने भरतपुर शहर सीट गिरीश चौधरी को उम्मीदवार बनाया है. गिरीश चौधरी पहले कांग्रेस में थे, चुनाव से पहले उन्होंने बीएसपी का दामन थाम लिया है. इस सीट पर सबसे अधिक मतदाता जाट समाज से हैं. गिरीश चौधरी खुद जाट समुदाय से हैं. बीएसपी ने गिरीश चौधरी को मैदान में उतारकर बीजेपी-कांग्रेस के लिए मुश्किलें बढ़ा दी हैं. आखिरी दिन प्रचार-प्रसार में लगे सभी प्रत्याशियों का बाजार सहित अन्य जगहों पर जोरदार स्वागत हो रहा है, लेकिन मतदान के दिन वोटर्स रुख क्या होता है, ये बहुत मायने रखेगा. अगले महीने यानी 3 दिसंबर को सभी सीटों के परिणाम जारी किए जांयेंगे. 


ये भी पढ़ें: 


Rajasthan Election 2023: राजस्थान में 25 नवंबर को वोटिंग, मतदाता से लेकर कितने हैं उम्मीदवार? जानें सबकुछ


खेलें इलेक्शन का फैंटेसी गेम, जीतें 10,000 तक के गैजेट्स *T&C Apply