Rajasthan Election 2023 News: राजस्थान में 25 नवंबर को हुए मतदान के बाद बीजेपी एवं कांग्रेस दोनों के ही प्रत्याशी रिलैक्स मूड में है. चुनाव में लगातार परिश्रम करने, कार्यकर्ताओं से संपर्क करने, पैदल जनसंपर्क करने, बैठकों का दौर, स्टार प्रचारकों का दौरा, जनसभाएं, ऐसे कई कार्यक्रमों के बाद जैसे ही मतदान संपन्न हुआ उसके कुछ घंटे बाद ही प्रत्याशी और कार्यकर्ता दोनों ही रिलैक्स मूड में आ गए हैं. रविवार को कोटा उत्तर से बीजेपी प्रत्याशी प्रहलाद गुंजल से बातचीत में उन्होंने कहा कि वह रात 11:30 बजे आराम से मोबाइल को फ्लाइट मोड पर करके सो गए और सुबह 6:30 उठे उनका कहना है कि चुनाव के दौरान घंटे मेहनत की है. 2 से 3 घंटे कई बार सोने को मिलते थे, चुनाव के बाद वह बेहद ही रिलेक्स मूड में दिखाई दे रहे हैं.
मतदान के बाद आज शारीरिक व मानसिक थकावट हुई दूर
जैसे ही मतदान पूरा हुआ उसके बाद शारीरिक और मानसिक थकावट दूर हो गई. गुंजल ने कहा कि आज उन्होंने सुबह उठकर पहले नाहरसिंह माता जी के दर्शन किए और उसके बाद कार्यकर्ताओं के बीच बैठकर चुनावी चर्चाएं की. चुनाव में गठित घटनाओं के बारे में विस्तार से जाना, उन्होंने कहा कि आने वाला परिणाम बीजेपी के पक्ष में रहने वाला है.
कांग्रेस के उकसावे में नहीं आए बीजेपी कार्यकर्ता
गुंजल ने कहा कि शांति धारीवाल के कार्यकर्ताओं ने बेहद ही उकसाने का प्रयास किया ताकि चुनाव परिणाम को परिवर्तित किया जा सके, लेकिन बीजेपी के कार्यकर्ता ने बेहद ज्यादा सहन किया. बार-बार कांग्रेस कार्यकर्ताओं के उकसाने के बाद भी बीजेपी कार्यकर्ता जरा सा भी विचलित नहीं हुआ और उसने बेहद ही संयम का परिचय दिया वह धन्यवाद का पात्र है. गुंजल ने कहा कि जिस तरह से कार्यकर्ताओं में जोश था मैंने भीतर से देखा है कि इस बार परिणाम बीजेपी के पक्ष में रहेंगे. बड़े अंतर से जीत होगी.
कार्यकर्ताओं से घर पर ही मिले धारीवाल
वहीं दूसरी और कांग्रेस प्रत्याशी व यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल भी कार्यकर्ताओं से मिले. कार्यकर्ताओं से मिले और हंसी-खुशी बातचीत की. धारीवाल पहले ही दावा कर चुके हैं कि कांग्रेस सरकार की योजनाओं के दम पर कांग्रेस एक बार फिर सत्ता में आ रही है. गुंजल और धारीवाल दोनो ही जीत का दावा कर रहे हैं. लेकिन 3 दिसम्बर को परिणाम बताएगा की सही मायनों में जनता ने किसका साथ दिया है. इसके साथ ही लाडपुरा प्रत्यासी नईमुद्दीन गुड्डू, भारतीय जनता पार्टी के कोटा दक्षिण प्रत्याशी संदीप शर्मा सहित अन्य प्रत्याशियों ने रिलैक्स मूड में हंसी मजाक की कार्यकर्ताओं का धन्यवाद किया और कई जगह मंदिरों में भगवान के दर्शन भी किए.
ये भी पढ़ें: Rajasthan Elections 2023: जोधपुर की 10 विधानसभा सीटों में 8 पर घटा मतदान प्रतिशत, सबसे ज्यादा फलोदी में आई गिरावट
खेलें इलेक्शन का फैंटेसी गेम, जीतें 10,000 तक के गैजेट्स 🏆 *T&C Apply