Rajasthan Assembly Election 2023 News: राजस्थान के 199 विधानसभा सीटों पर छिटपुट घटनाओं को छोड़कर मतदान शांतिपूर्ण ढ़ंग से संपन्न हुआ. भरतपुर जिले की सात विधानसभा सीट के लिए हुए मतदान में कई जगह प्रत्याशियों के समर्थक आपस में भिड़ गए. भरतपुर जिले की कामां विधानसभा क्षेत्र के गांव सांवलेर में पुलिस और जाहिदा खान के समर्थकों के बीच झड़प हो गई. इस दौरान कांग्रेस प्रत्याशी जाहिदा खान के समर्थकों ने पुलिस के ऊपर पथराव कर दिया. इसके जवाब में मौके पर सुरक्षा में तैनात बीएसएफ के जवानों ने हवाई फायर किया.


जानकारी के अनुसार भरतपुर जिले की कामां विधानसभा क्षेत्र के गांव सांवलेर में मतदान के दौरान कांग्रेस प्रत्याशी जाहिदा खान के समर्थकों और पुलिस के बीच झड़प हो गई. ये झड़प उस समय हुई जब जाहिदा खान के बेटे प्रधान साजिद, सांवलेर गांव के माध्यमिक विद्यालय में बने मतदान केंद्र पर पहुंचे. प्रधान साजिद खान मतदान केंद्र के अंदर घुसने लगे तो वहां पर मौजूद बीएसएफ के जवान ने उन्हें अंदर जाने से रोक दिया. उसी दौरान साजिद खान और बीएसएफ जवान के बीच आपस में नोंकझोंक हो गई. इसी दौरान मौके पर साजिद खान के समर्थक भी पहुंच गए.


कांग्रेस नेता के ड्राइवर को पुलिस ने हिरासत में लिया 
देखते-देखते ही मामला इतना बढ़ गया कि साजिद के समर्थकों ने सुरक्षा में तैनात जवानों पर पथराव कर दिया. जिसके बाद बीएसएफ के जवानों ने सुरक्षा में हवाई फायर किया. हवाई फायर की आवाज सुनकर वहां लगे अन्य सुरक्षाकर्मी मौके पर पहुंच गए. भीड़ को तितर बितर करने के लिए सुरक्षाकर्मियों ने लाठी चार्ज किया, जिसके बाद मौके से साजिद खान के समर्थक भाग निकले. इस घटना के बाद लगभग 45 मिनट तक बूथ पर मतदान रोक दिया गया था. पुलिस ने साजिद खान के ड्राइवर को हिरासत में ले लिया. इस घटना की सूचना मिलने पर एसपी मृदुल कच्छावा भी मौके पर पहुंच गए. 


सुकेती में भी मतदान केंद्र पर हंगामा
इसी तरह नगर विधानसभा क्षेत्र के सुकेती गांव मे भी मतदान केंद्र पर हंगामा हो गया. मिली खबरों के सुकेती गांव में एक व्यक्ति दीवार से कूदकर बूथ के अंदर घुस गया और बूथ पर लगे कांग्रेस के कार्यकर्ताओं से मारपीट करने लगा. जिसमें तीन कार्यकर्ता घायल हो गए. इस दौरान पोलिंग बूथ में भगदड़ मच गई. वोटिंग करने आये लोग बूथ में इधर उधर भागने लगे. इस घटना में करीब पांच लोग घायल हो गए. हंगामे की वजह से लगभग आधे घंटे तक मतदान केंद्र पर वोटिंग रोकनी पड़ी.


बताया गया है कि भरतपुर जिले के नगर विधानसभा क्षेत्र के सुकेती गांव के राजकीय प्राथमिक विद्यालय में जोरदार हंगामा हो गया. सुकेती गांव के स्कूल में बने पोलिंग बूथ में लतीफ नाम का एक व्यक्ति दीवार के ऊपर से कूद कर मतदान केंद्र के अंदर घुस गया और पोलिंग बूथ के अंदर खड़े कांग्रेस कार्यकर्ताओं से मारपीट शुरू कर दी. इसमें कांग्रेस के तीन कार्यकर्ता घायल हो गए. उसी दौरान लतीफ मतदान केंद्र के अंदर घुस गया और वीवीपैट मशीन को टेबल से नीचे गिरा दिया. आरोपी के कुछ साथी पोलिंग बूथ के अंदर पहले से मौजूद थे. मतदान केंद्र के अंदर लोग दो गुटों में बंट गए.


दलितों को वोट डालने से रोकने की कोशिश
ये हंगामा इतना बढ़ गया कि वोट डालने आए लोग पोलिंग बूथ से इधर-उधर भागने लगे. सभी लोग दो गुटों में बंट गए और पास के खेत में पहुंच गए और एक दूसरे पर पथराव शुरू कर दिया. इस घटना में करीब पांच लोग घायल हो गए. इस हंगामे की वजह से करीब 30 मिनट तक मतदान बंद रहा. भरतपुर जिले की नगर विधानसभा सीट पर सुंदरावली गांव में भी दलित समाज के लोगों को वोट डालने से रोकने की शिकायत मिली थी. जिसकी सूचना तुरंत पुलिस के उच्च अधिकारियों को दी गई. पुलिस अधिकारियों ने मौके पर समझा कर मामला शांत कराया और मतदान करवाया.


ये भी पढ़ें: Rajasthan Elections 2023: राजस्थान में शाम 5 बजे तक 68.24 प्रतिशत वोटिंग, जानिए किस शहर में सबसे ज्यादा हुआ मतदान