Rajasthan Assembly Election 2023: विधानसभा चुनाव 2023 की उलटी गिनती शुरू हो गई है. 25 नवम्बर शनिवार को मतदान होना है. चुनावी मैदान में जोर आजमाइश कर रहे सभी प्रत्याशी चुनाव प्रचार में जुटे हैं. पार्टियों के स्टार प्रचारक क्षेत्र में आकर मतदाताओं को लुभाने का काम कर रहे है.
विगत दिन भरतपुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनसभा को संबोधित किया था जिसमें भरतपुर जिले की सातों विधानसभा सीट के भाजपा प्रत्याशी मौजूद रहे थे. प्रधानमंत्री ने भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में वोट करने की अपील की तो भरतपुर जिले की वैर विधानसभा क्षेत्र में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने जनसभा को सम्बोधित कर कांग्रेस प्रत्याशी भजनलाल जाटव के पक्ष में वोट करने की अपील की.
भरतपुर विधानसभा सीट पर वीआईपी मूवमेंट
भरतपुर विधानसभा सीट पर प्रचार करने के लिए कल वीआईपी मूवमेंट रहेगा. कल कई पार्टियों के स्टार प्रचारक आ रहे हैं. भरतपुर विधानसभा सीट कांग्रेस और राष्ट्रीय लोकदल के गठबंधन के तहत रालोद के लिए छोड़ी गई है. भरतपुर विधानसभा सीट पर रालोद ने डॉ.सुभाष गर्ग को प्रत्याशी बनाया है. कल मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और रालोद के मुखिया जयंत चौधरी एक साथ जनसभा को सम्बोधित करेंगे.
भरतपुर विधानसभा क्षेत्र में सबसे अधिक जाट मतदाता हैं. भरतपुर जिले की सीमा उत्तर प्रदेश के साथ लगती है और भरतपुर में उत्तर प्रदेश की राजनीतिक पार्टियों का असर देखने को मिलता है. इसलिए भरतपुर में बहुजन समाज पार्टी, रालोद का असर रहता है और यही सोचकर कांग्रेस पार्टी ने रालोद से गठबंधन किया है.
कांग्रेस 1998 के बाद नहीं जीत पाई
कांग्रेस भरतपुर विधानसभा सीट पर वर्ष 1998 के बाद कांग्रेस जीत नहीं पाई थी. वर्ष 2003 से भरतपुर विधानसभा सीट को लगातार हार रही कांग्रेस ने वर्ष 2018 में राष्ट्रीय लोकदल के साथ गठबंधन कर चुनाव लड़ा था जिसमे रालोद प्रत्याशी डॉ. सुभाष गर्ग की जीत हुई थी. भरतपुर विधानसभा सीट पर जाट मतदाता को लुभाने के लिए कांग्रेस के सीएम एडहॉक गहलोत के साथ जयंत चौधरी एक मंच से जनसभा को सम्बोधित करेंगे.
भरतपुर विधानसभा क्षेत्र में चुनाव प्रचार करने के लिए हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला भी आ रहे हैं. हरियाणा में भाजपा की सहयोगी जननायक जनता पार्टी के प्रत्याशी डॉ.मोहन सिंह भरतपुर विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रहे है. मोहन सिंह के पक्ष में कई जगह नुक्कड़ सभाएं कर जेजेपी के पक्ष में प्रचार करेंगे. कल आजाद समाज पार्टी के मुखिया चंद्रशेखर और राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के मुखिया हनुमान बेनीवाल नगर विधानसभा से आजाद समाज पार्टी के प्रत्याशी नेम सिंह फौजदार के समर्थन में जनसभा को सम्बोधित करेंगे. हनुमान बेनीवाल और चंद्रशेखर दोपहर को नगर विधानसभा क्षेत्र के जनूथर पहुंचेंगे और नेम सिंह फौजदार के समर्थन में प्रचार करेंगे.