CM Ashok Gehlot Meet Jaisalmer Farmer: राजस्थान (Rajasthan) के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) ने शनिवार को जैसलमेर (Jaisalmer) के बुजुर्ग माधुराम जयपाल (70) से अपने निवास पर मुलाकात की. इस मुलाकात का वीडियो सीएम गहलोत ने सोशल मीडिया मंच 'एक्स' पर साझा किया. इसमें वे किसान माधुराम से कह रहे हैं, ‘‘हम इसे (पोस्टर को) हटवा देंगे, ठीक है. चिंता मत करो. बीजेपी (BJP) ने पोस्टर लगाए हैं. बीजेपी खुद ‘एक्सपोज’ हो गई है. अगर बीजेपी ने बेईमानी की है तो वे भुगतेंगे. आप चिंता क्यों करते हैं.’’


बीजेपी ने लगाई किसान माधुराम की तस्वीर
उल्लेखनीय है कि माधुराम की तस्वीर भारतीय जनता पार्टी ने राज्य सरकार के खिलाफ अपने चुनावी अभियान 'नहीं सहेगा राजस्थान' के तहत जारी पोस्टर में लगाई थी. इसको लेकर विवाद हो गया. माधुराम ने अपनी तस्वीर के गलत इस्तेमाल का आरोप लगाते हुए कहा कि पोस्टर में किए गए बीजेपी के दावे से उनका कोई लेना-देना नहीं है. इतना ही नहीं उन्होंने स्थानीय बीजेपी नेताओं से फोटो हटाने को कहा है या वह कानूनी रास्ता अपनाएंगे.






पोस्टर किसानों के मुद्दे से है संबंधित
यह पोस्टर किसानों के मुद्दे से संबंधित है जिसमें बीजेपी ने दावा किया है कि राज्य में 19 हजार से अधिक किसानों की जमीन नीलाम कर दी गई है और इसे कई स्थानों पर होर्डिंग के रूप में लगाया गया है. पोस्ट में सीएम अशोक गहलोत ने लिखा, ‘‘हमारे किसान को क्यों किया बदनाम, बीजेपी से पूछ रहा पूरा राजस्थान.’’ माधुराम से मुलाकात के दौरान गहलोत ने सरकार के महंगाई राहत शिविरों के तहत मिलने वाली सरकारी योजनाओं का लाभ के बारे में भी उनसे पूछताछ की.


Rajasthan Caste Based Survey: राजस्थान में होगा जाति आधारित सर्वे, गहलोत सरकार ने चुनाव से पहले जारी किया आदेश