Rajasthan Assembly Election 2023: राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए टिकट बंटवारे को लेकर राजनीतिक दलों की माथापच्ची जारी है. दूसरी तरफ टिकट के दावेदार पार्टियों पर या तो दबाव डाल रहे हैं या फिर शक्ति प्रदर्शन कर रहे हैं. इस बीच मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के ओएसडी लोकेश शर्मा ने हजारों समर्थकों के साथ मुख्यमंत्री आवास पर किया शक्ति प्रदर्शन किया. लोकेश भीलवाड़ा से टिकट के लिए दावेदारी कर रहे हैं.


राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत के ओएसडी  लोकेश शर्मा के साथ वहां पर बड़ी संख्या में भीलवाड़ा के युवा भी शामिल थे. राजस्थान विधानसभा चुनाव-2023 के लिए भीलवाड़ा शहर विधानसभा सीट से कांग्रेस पार्टी में टिकट की दावेदारी कर रहे हैं. लोकेश शर्मा का कहना है कि ये मेरे समर्थन में लोग थे. लोग चाहते हैं कि भीलवाड़ा से टिकेट मिले. सिविल लाइन्स स्थित मुख्यमंत्री आवास पहुंचे और शक्ति प्रदर्शन किया. 


समर्थकों ने की नारेबाजी
इस दौरान समर्थकों ने लोकेश शर्मा के समर्थन में नारेबाजी की है. पूरे जोर-शोर से मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के सामने लोकेश शर्मा को भीलवाड़ा शहर विधानसभा सीट से टिकट देने की मांग पुरजोर तरीके से उठाई है. लोकेश शर्मा के समर्थन में मुख्यमंत्री आवास पर पहुंचे लोगों में भीलवाड़ा के युवा, बुजुर्ग, प्रबुद्धजन सहित विभिन्न वर्गों के लोग शामिल थे. 


20 साल से हारी हुई है सीट 
लोकेश शर्मा का कहना है कि भीलवाड़ा से कांग्रेस 20 साल से चुनाव नहीं जीत पा रही है इसलिए यहां से टिकेट मिल जाये.  इससे भीलवाड़ा की दशा बिगड़ चुकी है और विकास की गति पूरी तरह रुक गई है. भाजपा के तीन बार के मौजूदा विधायक के क्षेत्रवासियों की मांगों को अनदेखा करने से क्षेत्र के लोगों को काफी नुकसान उठाना पड़ रहा है. 


सीएम गहलोत ने दिया आश्वासन
वहीं मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी सीएम आवास पर आए समर्थकों को इस बात के लिए आश्वस्त किया कि कांग्रेस पार्टी टिकट वितरण के दौरान लोकेश शर्मा की पार्टी संगठन के प्रति निष्ठा और उनकी सक्रियता को पूरा ध्यान रखा जाएगा और उनके हितों की रक्षा की जाएगी. उन्होंने कहा कि स्थानीय लोगों को किसी युवा चेहरे को समर्थन देना चाहिए.


ये भी पढ़ें


Rajasthan Election 2023: राजस्थान में बीजेपी-कांग्रेस की इस चाल से बदल गई हनुमान बेनीवाल और चंद्रशेखर की चाल, लिखी जा रही नई कहानी!