Rajasthan Election 2023: राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) के ओएसडी और कांग्रेस के युवा नेता लोकेश शर्मा राज्य में 25 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए भीलवाड़ा शहर विधानसभा सीट से पार्टी का टिकट मांग रहे हैं. उन्‍होंने दबाव बनाने के लिए मुख्यमंत्री आवास पर अपने समर्थकों को बुला लिया. अशोक गहलोत ने उन्हें आश्‍वासन दिया कि, टिकटों पर फैसला करते समय पार्टी कांग्रेस के प्रति लोकेश शर्मा की निष्ठा और समर्पण को ध्यान में रखेगी. साथ ही यह सुनिश्चित करेगी कि, उनके हितों की रक्षा की जाए.


सीएम गहलोत ने यह भी कहा कि, स्थानीय लोगों को किसी युवा चेहरे का समर्थन करना चाहिए. राजस्थान चुनाव पर चर्चा के लिए गौरव गोगोई की अध्यक्षता में रविवार को दिल्ली में कांग्रेस की चुनाव स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक होने वाली है. इसमें बाकी 105 सीटों के लिए संभावित उम्मीदवारों के नामों पर चर्चा होगी. इसके बाद सोमवार को केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक होगी. उम्मीद है कि इस बैठक में कांग्रेस अपने बाकी बचे उम्मीदवारों के नाम तय कर लेगी.


समर्थकों ने की नारेबाजी
इस दौरान समर्थकों ने लोकेश शर्मा के समर्थन में नारेबाजी की है. पूरे जोर-शोर से मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के सामने लोकेश शर्मा को भीलवाड़ा शहर विधानसभा सीट से टिकट देने की मांग पुरजोर तरीके से उठाई है. लोकेश शर्मा के समर्थन में मुख्यमंत्री आवास पर पहुंचे लोगों में भीलवाड़ा के युवा, बुजुर्ग, प्रबुद्धजन सहित विभिन्न वर्गों के लोग शामिल थे. 


20 साल से हारी हुई है सीट 
लोकेश शर्मा का कहना है कि भीलवाड़ा से कांग्रेस 20 साल से चुनाव नहीं जीत पा रही है इसलिए यहां से टिकट मिल जाये. इससे भीलवाड़ा की दशा बिगड़ चुकी है और विकास की गति पूरी तरह रुक गई है. बीजेपी के तीन बार के मौजूदा विधायक के क्षेत्रवासियों की मांगों को अनदेखा करने से क्षेत्र के लोगों को काफी नुकसान उठाना पड़ रहा है. 



ये भी पढ़ें: Rajasthan: सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना के ठिकाने पर IT की रेड, ऑफिस के बाहर ताला लगाकर चल रही कार्रवाई