Rajasthan Election: सीएम अशोक गहलोत बोले- केंद्र सरकार को भी लागू करनी चाहिए राजस्थान की ये योजनाएं
Rajasthan Election 2023: CM अशोक गहलोत ने कहा, अन्य राज्य भी राजस्थान में लागू योजनाओं का अनुसरण कर रहे हैं. केंद्र सरकार को भी राजस्थान की योजनाओं का अध्ययन कराकर देशभर में लागू करनी चाहिए.
Rajasthan Assembly Election 2023: राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) ने गुरुवार को डीडवाना-कुचामन जिले के डीडवाना में आयोजित युवा संवाद कार्यक्रम को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने विभिन्न क्षेत्रों के युवाओं से संवाद किया. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की नीतियां युवाओं और विद्यार्थियों पर विशेष रूप से केन्द्रित हैं. खेलों में युवाओं की रुचि विकसित करने के लिए राजीव गांधी ग्रामीण एवं शहरी ओलंपिक खेलों का आयोजन किया जा रहा है. साथ ही युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए 3 लाख से अधिक नौकरियां देने का काम राज्य सरकार कर रही है.
वहीं सीएम ने इस कार्यक्रम के दौरान बीजेपी की केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला. मुख्यमंत्री ने कहा कि गत 5 सालों में राजस्थान ने शिक्षा के क्षेत्र में अभूतपूर्व प्रगति की है. आईआईटी, ट्रिपल आईटी, एम्स, मेडिकल कॉलेज जैसे शिक्षण संस्थान खुलने से क्षेत्र के युवाओं को अध्ययन के लिए अब राज्य से बाहर नहीं जाना पड़ रहा है. उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम स्कूलों में लाखों विद्यार्थी शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं. साथ ही मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना में करीब 30 हजार विद्यार्थियों को निःशुल्क कोचिंग राज्य सरकार द्वारा उपलब्ध करवाई जा रही है.
"Centre should replicate schemes of Rajasthan govt": CM Ashok Gehlot
— ANI Digital (@ani_digital) September 29, 2023
Read @ANI Story | https://t.co/GC92ojY3IJ#Congress #Rajasthan #AshokGehlot pic.twitter.com/o8zCKWMp65
इन योजनाओं को देशभर में लागू करना चाहिए
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं और फैसलों की देश-दुनिया में सराहना की जा रही है. ओपीएस, मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना, 500 रुपए में गैंस सिलेंडर, अन्नपूर्णा किट, लगभग 1 करोड़ लोगों को सामाजिक सुरक्षा पेंशन देने जैसे फैसले बेमिसाल हैं. अन्य राज्य भी प्रदेश में लागू योजनाओं का अनुसरण कर रहे हैं. केंद्र सरकार को भी राजस्थान की योजनाओं का अध्ययन कराकर देश में लागू करनी चाहिए. सीएम ने आगे कहा कि अगर कांग्रेस सत्ता में लौटती है तो जनता की सुविधा के लिए जरूरत पड़ने पर राज्य में और भी जिले बनाए जाएंगे.
इसी साल होने हैं विधानसभा चुनाव
बता दें कि, 2023 राजस्थान विधानसभा चुनाव इस साल दिसंबर में या उससे पहले होने की उम्मीद है. 200 सीटों वाली राजस्थान विधानसभा में कांग्रेस पार्टी के पास बहुमत है और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत राज्य सरकार का नेतृत्व कर रहे हैं. वहीं राज्य में पिछला विधानसभा चुनाव दिसंबर 2018 में हुआ था, जब भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस 100 सीटों के साथ सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी थी, लेकिन बहुमत के आंकड़े से एक सीट कम रह गई थी. हालांकि, कांग्रेस ने बहुजन समाज पार्टी के साथ गठबंधन के बाद राज्य सरकार बनाई और कांग्रेस नेता अशोक गहलोत मुख्यमंत्री बने.
Rajasthan: डेंगू से अब तक 6 मौतें, मलेरिया के 1543 मामले, अतिरिक्त मुख्य सचिव ने लिया हालात का जायजा