Rajasthan Election 2023: 'मैं 200 सीटों से लड़ रहा हूं चुनाव, इसलिए...', जानें राजस्थान की जनता से ऐसा क्यों बोले CM गहलोत?
Rajasthan Election 2023: सीएम अशोक गहलोत ने कहा कि 200 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं, मुझे लगभग 150 जगहों से बुलावा आया है, लेकिन मैं हर जगह चुनाव प्रचार के लिए नहीं जा सकता, क्योंकि यह संभव नहीं है.
Rajasthan Election 2023: राजस्थान में विधानसभा चुनाव 25 नवंबर को हैं और प्रचार के लिए अब सिर्फ 2 दिन ही रह गए हैं. इसी कारण बीजेपी-कांग्रेस के दिग्गजों की तरफ से ताबड़तोड़ सभाएं की जा रही हैं. इस बीच सीएम अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) ने विधानसभाओं में अपने दौरे को लेकर कहा कि 200 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं, मुझे लगभग 150 जगहों से बुलावा आया है, लेकिन मैं हर जगह चुनाव प्रचार के लिए नहीं जा सकता, क्योंकि यह संभव नहीं है.
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने आगे कहा कि मैं सभी से अपील कर रहा हूं कि 200 जगहों से मैं ही चुनाव लड़ रहा हूं. इसलिए आप लोगों से अनुरोध है कि यह न देखें कि स्थानीय स्तर पर कौन चुनाव लड़ रहा है. मैं राजस्थान की जनता से दोबारा सरकार बनाने का अनुरोध करता हूं. बता दें कि कांग्रेस ने मंगलवार (21 नवंबर) को प्रदेश की जनता के लिए अपना घोषणापत्र जारी कर दिया. कांग्रेस ने जयपुर के कार्यक्रम में घोषणापत्र जारी किया. कांग्रेस के चुनावी घोषणापत्र जारी करने के दौरान पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे भी मौजूद रहे.
#WATCH | Jaipur: Rajasthan CM Ashok Gehlot says, " There are 200 candidates contesting the election, I got requests from around 150 places but I can't go everywhere (for election campaign), so I am appealing to everyone that I'm contesting the election from all these 200… pic.twitter.com/AlLBiMP4pB
— ANI (@ANI) November 22, 2023
कांग्रेस ने अपने घोषणापत्र में इन पर किया फोकस
मल्लिकार्जुन खरगे ने ही जयपुर में कांग्रेस के वार रूम से ये घोषणात्र जारी किया. कांग्रेस ने अपने घोषणात्र में राज्य के किसानों, महिलाओं और युवाओं सभी को साधने का प्रयास किया है. वहीं अशोक गहलोत पहले ही राज्य के लोगों के लिए सात गारंटियों की घोषणा कर चुके हैं, जिनमें परिवार की महिला मुखिया को 10,000 रुपए का वार्षिक सम्मान, 500 से 1.05 करोड़ परिवारों के लिए एलपीजी सिलेंडर, पशुपालकों से दो रुपये प्रति किलोग्राम गोबर की खरीद, सरकारी कर्मचारियों के लिए पुरानी पेंशन योजना के लिए कानून, लैपटॉप या शामिल हैं.