Rajasthan Election 2023: राजस्थान में विधानसभा चुनाव 25 नवंबर को हैं और प्रचार के लिए अब सिर्फ 2 दिन ही रह गए हैं. इसी कारण बीजेपी-कांग्रेस के दिग्गजों की तरफ से ताबड़तोड़ सभाएं की जा रही हैं. इस बीच सीएम अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) ने विधानसभाओं में अपने दौरे को लेकर कहा कि 200 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं, मुझे लगभग 150 जगहों से बुलावा आया है, लेकिन मैं हर जगह चुनाव प्रचार के लिए नहीं जा सकता, क्योंकि यह संभव नहीं है.


मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने आगे कहा कि मैं सभी से अपील कर रहा हूं कि 200 जगहों से मैं ही चुनाव लड़ रहा हूं. इसलिए आप लोगों से अनुरोध है कि यह न देखें कि स्थानीय स्तर पर कौन चुनाव लड़ रहा है. मैं राजस्थान की जनता से दोबारा सरकार बनाने का अनुरोध करता हूं. बता दें कि कांग्रेस ने मंगलवार (21 नवंबर) को प्रदेश की जनता के लिए अपना घोषणापत्र जारी कर दिया. कांग्रेस ने जयपुर के कार्यक्रम में घोषणापत्र जारी किया. कांग्रेस के चुनावी घोषणापत्र जारी करने के दौरान पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे भी मौजूद रहे.






कांग्रेस ने अपने घोषणापत्र में इन पर किया फोकस


मल्लिकार्जुन खरगे ने ही जयपुर में कांग्रेस के वार रूम से ये घोषणात्र जारी किया. कांग्रेस ने अपने घोषणात्र में राज्य के किसानों, महिलाओं और युवाओं सभी को साधने का प्रयास किया है. वहीं अशोक गहलोत पहले ही राज्य के लोगों के लिए सात गारंटियों की घोषणा कर चुके हैं, जिनमें परिवार की महिला मुखिया को 10,000 रुपए का वार्षिक सम्मान, 500 से 1.05 करोड़ परिवारों के लिए एलपीजी सिलेंडर, पशुपालकों से दो रुपये प्रति किलोग्राम गोबर की खरीद, सरकारी कर्मचारियों के लिए पुरानी पेंशन योजना के लिए कानून, लैपटॉप या शामिल हैं.



ये भी पढ़ें: Watch: 'चुनाव होते ही भजन लाल जाटव को जेल भिजवाएंगे', BJP प्रत्याशी बहादुर कोली का वीडियो वायरल