Rajasthan Assembly Election 2023: राजस्थान विधानसभा चुनाव अब कुछ ही दिन बचे हैं. ऐसे में राजनीतिक दलों के नेता एक दूसरे पर जमकर निशाना साध रहे हैं. चुनाव को लेकर राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत अजमेर पहुंचे हैं. जहां उन्होंने कांग्रेस पत्याशी के पक्ष में वोट मांगा. इस दौरान एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए सीएम गहलोत ने बीजेपी पर जोरदार हमला किया. उन्होंने बीजेपी को घेरते हुए कहा कि झूठे आरोप लगाने बीजेपी की फितरत है. इसके साथ ही उन्होंने कांग्रेस को लेकर बोला कि कांग्रेस अपना वादा निभाती है.
दरअसल अजमेर में सीएम गहलोत एक चुनावी रैली को संबोधित कर रहे थे. जहां उन्होंने बीजेपी को जमकर घेर. उन्होंने बीजेपी पर निशाना साधते हुए बुधवार (15 नवंबर) को कहा, ''झूठे आरोप लगाना उसकी फितरत है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि राज्य में सत्तारूढ़ कांग्रेस ने अपने वादों को निभाया है.'' गहलोत अजमेर में 'कांग्रेस गारंटी यात्रा' और अजमेर संभाग के कांग्रेस प्रत्याशियों के समर्थन में चुनावी रैली को सम्बोधित कर रहे थे.
बीजेपी बनाती है नॉन इश्यू को इश्यू- सीएम गहलोत
गहलोत ने कहा कि बीजेपी का काम सिर्फ झूठे आरोप लगाना ही है. उन्होंने कहा कि बीजेपी 'नॉन इश्यू' को 'इश्यू' बना रही है, लेकिन राज्य की जनता को गुमराह नहीं कर सकती है. उन्होंने कहा कि जनसमुदाय का विश्वास कांग्रेस पार्टी के साथ है, कांग्रेस ने लोकतंत्र को मजबूत बनाए रखने के लिए हरसंभव सफल प्रयास किए है और हमारी पार्टी जनसेवा पर ही ध्यान केन्द्रित रखती है. एक बयान के अनुसार गहलोत ने कहा कि कांग्रेस सरकार ने राजस्थान में महंगाई राहत कैंप के जरिए 10 गारंटी कार्ड वितरित कर हर घर को लाभान्वित किया है.
उन्होंने कहा कि महिला, युवा, विद्यार्थी, किसान, वृद्ध, एकल नारी, विधवा सहित रसोई घर तक योजनाओं का लाभ पहुंचाया है. अब कांग्रेस ने 7 गारंटियां दी हैं, जिन्हें दिसम्बर, 2023 में सरकार बनते ही पूरा किया जाएगा. उन्होंने कहा कि राजस्थान में कांग्रेस सरकार ने पांच में विकास में कोई कमी नहीं आने दी. गहलोत ने विश्वास जताया कि 'एक बार फिर राजस्थान में कांग्रेस पार्टी जनता के सहयोग से सरकार बनाएगी.' उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशियों को जिताने की अपील की. राज्य में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान 25 नवंबर को होना है. वोटों की गिनती तीन दिसंबर को होगी.