Rajasthan Election 2023: वोटिंग के बाद भी सीएम गहलोत रहे बिजी, नेताओं से लिया फीडबैक, जानेंं वसुंधरा राजे ने क्या किया
Rajasthan Election 2023 News: राजस्थान में चुनाव संपन्न कराए जा चुके हैं. राजस्थान में इस बार 199 सीटों पर वोटिंग कराई गई है. चुनाव आयोग के मुताबिक प्रदेश में इस बार 74.96 प्रतिशत मतदान हुआ है.
Rajasthan Assembly Election 2023: राजस्थान में 25 नवंबर को व्यस्त चुनाव प्रचार और मतदान के बाद कई उम्मीदवार आराम के मूड में नजर आए. मतदान के अगले दिन रविवार को, कुछ उम्मीदवारों ने अपने परिवारों के साथ समय बिताना पसंद किया, कुछ ने अपने पार्टी कार्यकर्ताओं से मुलाकात की और पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी (BJP) नेता वसुंधरा राजे (Vasundhara Raje) सहित कुछ लोग मंदिर गए.
कुछ उम्मीदवारों ने अपने निर्वाचन क्षेत्रों में जाकर लोगों से फीडबैक भी लिया, जबकि कुछ ने अपने कार्यकर्ताओं से मुलाकात की. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) का कोई सार्वजनिक कार्यक्रम नहीं था और उन्होंने रविवार को जयपुर (Jaipur) में आसपास के नेताओं से फीडबैक लिया. पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट (Sachin Pilot) जयपुर से दिल्ली के लिए रवाना हो गए. वह अगले कुछ दिनों तक दिल्ली में ही रहेंगे. पूर्व मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे रविवार को बांसवाड़ा (Banswara) पहुंचीं.
वसुंधरा राजे ने त्रिपुरा सुंदरी मंदिर में की पूजा
हेलीपैड से वसुंधरा कार से सीधे त्रिपुरा सुंदरी मंदिर गईं और वहां करीब 30 मिनट तक पूजा-अर्चना की. कोटा उत्तर से कांग्रेस प्रत्याशी शांति धारीवाल ने अपने आवास पर परिवार के साथ समय बिताया और कार्यकर्ताओं से मुलाकात भी की. सांगानेर से कांग्रेस प्रत्याशी पुष्पेंद्र भारद्वाज पत्नी और बच्चों के साथ समय बिताना पसंद किया. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने रविवार को अपने परिवार के साथ समय बिताया और उन्होंने अपने आवास पर कुछ लोगों से मुलाकात भी की.
गौरतलब है कि राजस्थान में चुनाव संपन्न कराए जा चुके हैं. राजस्थान में इस बार 199 सीटों पर वोटिंग कराई गई है. चुनाव आयोग के मुताबिक प्रदेश में इस बार 74.96 प्रतिशत मतदान हुआ है. चुनाव आयोग के मुताबिक, इस बार 0.9 फीसदी अधिक वोटिंग हुई है. बता दें नतीजों का एलान तीन दिसंबर को किया जाएगा.
खेलें इलेक्शन का फैंटेसी गेम, जीतें 10,000 तक के गैजेट्स 🏆 *T&C Apply