Rajasthan Election 2023: राजस्थान में विधानसभा चुनाव को 25 नवंबर को है और प्रचार को 2 दिन रह गए हैं. इसी कारण बीजेपी कांग्रेस पार्टी के दिग्गजों की तरफ से ताबड़तोड़ सभाएं की जा रही है. ऐसे के मेवाड़ में सुबह राहुल गांधी तो दिनभर अलग अलग जगह उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सभाएं हुई. सभाओं में मेवाड़ वागड़ की जनजातीय सीटों के साथ सामान्य सीटों को भी साधा. मेवाड़ की सबसे हॉट सीट चित्तौड़गढ़ में बीजेपी के बागी पर भरे मंच से सीएम योगी ने बयान जारी किया. जानिए क्या खास रहा उनकी सभाओं में.


बागी पर बोले सीएम योगी

 

योगी आदित्यनाथ की पहली सभ डूंगरपुर जिले में हुई. वह उदयपुर एयरपोर्ट से डूंगरपुर पहुंचे और फिर वहां से चित्तौड़गढ़ जो मेवाड़ की अभी सबसे हॉट सीट हैं. यहां वर्तमान बीजेपी विधायक चंद्रभान सिंह आक्या का टिकट काटकर नरपत सिंह राजवी को प्रत्याशी बनाया. इसके बाद आक्या निर्दलीय चुनाव लड़ रहे हैं. बागी आक्या पर सीएम योगी ने कहा कि हर कार्यकर्ता के मन में होता है कि टिकट मिले. यह इच्छा होनी भी चाहिए. लोकतंत्र में हर कार्यकर्ता और जनप्रतिनिधि को चुनाव लड़ने का अधिकार है. मैं मानता हूं चंद्रभान सिंह आक्या पार्टी के कार्यकर्ता हैं और उन्होंने कार्य भी किया. अगर पार्टी के निर्णय के साथ वह जुड़ते तो सम्मान होगा.

 

'प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी का घर है यह सीट'

 

चित्तौड़गढ़ विधानसभा सीट हॉट सीट इसलिए भी है क्योंकि यहां बीजेपी के प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी का घर है और वह यहां से ही सांसद है और यहीं पर सबसे बड़ी बगावत हुई. सीट की बात करें तो दो बार से बीजेपी के चंद्रभान सिंह आक्या विधायक हैं. उनके बागी खड़े होने के कारण बीजेपी के समीकरण बिगड़ गई. बीजेपी के वोट दो हिस्सों में बंटने की पूरी संभावना दिखाई से रही है. वहीं कांग्रेस ने यहां से सुरेंद्र सिंह जाड़ावत को प्रत्याशी बनाया हुआ है. इस सीट से चंद्रभान सिंह आक्या ने निर्दल चुनाव लड़ने का एलान कर मुकाबले को त्रिकोणीय बना दिया है.