Rajasthan Elections 2023: राजस्थान में 25 नवंबर को होने जा रहे विधानसभा चुनाव के लिए 6 नवंबर को नामांकन की आखरी तारीख थी. इसमें एक-एक विधानसभा सीट पर 10-10 प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया है. उदयपुर (Udaipur) की बात करें, तो यहां 8 विधानसभा सीटों पर 90 से ज्यादा प्रत्याशियों ने अपना नामांकन दाखिल किया है. नामांकन प्रक्रिया के तहत मंगलवार को नाम निर्देशन पत्रों यानी जिन्होंने भी नामांकन दाखिल किए हैं उनके पत्रों की समीक्षा की गई. इसमें जिले में 9 उम्मीदवारों के कुल 14 नामांकन पत्र विभिन्न कारणों से खारिज हुए. बड़ी बात यह कि इसमें एक कांग्रेस प्रत्याशी का भी नामांकन खारिज हो गया.
जिला निर्वाचन अधिकारी अरविंद पोसवाल ने बताया कि गोगुंदा विधानसभा क्षेत्र में भारतीय ट्राइबल पार्टी के शंकरलाल भील और निर्दलीय शंभू लाल भील, उदयपुर ग्रामीण से कांग्रेस पार्टी की सज्जन देवी कटारा और हिम्मत सिंह मीणा, उदयपुर शहर से निर्दलीय फतह लाल शर्मा, नरेंद्र सिंह शक्तावत और राष्ट्रीय लोक सेवक पार्टी से सूर्यवीर सिंह, मावली से निर्दलीय सीताराम बाबा और वल्लभनगर से निर्दलीय बाबूलाल कीर के नामांकन रद्द हुए हैं. इसके साथ ये आवेदक निर्वाचन प्रक्रिया से बाहर हो गए. हालांकि, कांग्रेस पार्टी से सज्जन देवी के बेटे विवेक कटारा ने भी कांग्रेस पार्टी से नामांकन भरा है, जिनका अभी खारिज नहीं हुआ है.
किसका किस पार्टी से रद्द हुआ नामांकन
उन्होंने बताया कि उदयपुर ग्रामीण से गेबी लाल डामोर का निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर नामांकन निरस्त हुआ. सीपीआई प्रत्याशी के तौर पर चुनाव मैदान में बने हुए हैं. सलूंबर में गोविंद कलासुआ का आम आदमी पार्टी प्रत्याशी के तौर पर प्रस्तुत नामांकन निरस्त हुआ, जबकि, निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में फॉर्म स्वीकार हुआ. मावली में राजू पूरी गोस्वामी का जनता सेना राजस्थान प्रत्याशी के रूप में नामांकन निरस्त हुआ, निर्दलीय के रूप में स्वीकार हुआ. खेरवाड़ा और झाडोल में क्रमशः विनोद कुमार मीणा और दिनेश पांडोर ने भारत आदिवासी पार्टी से दो-दो नामांकन भरे थे, इनमें से एक-एक निरस्त हुआ. मीणा और पांडोर अभी भी बीएपी प्रत्याशी के तौर पर चुनाव मैदान में हैं.
9 नवंबर तक होगा नामांकन वापस
निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र गोगुंदा में 10, झाडोल में 12, खेरवाड़ा में 10, उदयपुर ग्रामीण में 8, उदयपुर शहर में 15, मावली में 10, वल्लभनगर में 10 और सलूंबर में 11 उम्मीदवारों के नामांकन वैध पाए गए. यह सभी 8 विधानसभा में प्रत्याशी के रूप ने मैदान में बने हुए हैं. उन्होंने बताया कि नाम वापसी का आखिरी दिन 9 नवंबर दोपहर तीन बजे होगा. इसके बाद चुनाव चिन्ह आवंटन की प्रक्रिया शुरू होगी.