Rajasthan Election 2023: चुनाव प्रचार के दौरान कांग्रेस प्रत्याशी दयाराम परमार ने बांटे रुपये? Video Viral
Rajasthan Election 2023: उदयपुर के खेरवाड़ा विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी दयाराम परमार का एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें वह चुनाव प्रचार के दौरान 500 के नोट देते हुए दिखाई दे रहे हैं.
![Rajasthan Election 2023: चुनाव प्रचार के दौरान कांग्रेस प्रत्याशी दयाराम परमार ने बांटे रुपये? Video Viral Rajasthan Election 2023 Congress candidate Dayaram Parmar Video Viral distributing money Udaipur ANN Rajasthan Election 2023: चुनाव प्रचार के दौरान कांग्रेस प्रत्याशी दयाराम परमार ने बांटे रुपये? Video Viral](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/11/23/cc293db7345cb1f80438e7ec8f5be1ec1700761719842664_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Rajasthan Assembly Election 2023: राजस्थान में विधानसभा चुनाव का एक ही दिन रह गया है. ऐसे में चुनाव प्रचार भी थम चुका है लेकिन अंतिम दिन राजस्थान की कई विधानसभाओं पर प्रचार का शोरगुल रहा. मेवाड़ में भी कई दिग्गज नेता अंतिम दिन भी सभाएं और रैलियां करते दिखाई दिए. पीएम नरेंद्र मोदी, ग्रह मंत्री अमित शाह सहित 3 राज्यों के मुख्यमंत्री यहीं थे. ऐसे में एक प्रचार का वीडियो सामने आया, जिसे देख चर्चाओं का माहौल हो गया. इसमें कांग्रेस प्रत्याशी 500 के नोट देते हुए दिखाई दे रहे हैं. मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कारण भी बता दिया.
राजस्थान चुनाव : उदयपुर के खेरवाड़ा विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी दयाराम परमार का पैसे देते हुए यह वीडियो वायरल हो रहा है. उनका कहना है कि बच्ची ने तिलक निकाला तो शगुन के दिए थे. आप क्या कहते हैं.#RajasthanElection2023 #RajasthanAssemblyElection2023 #Congress pic.twitter.com/UbOUdHqESo
— vipin solanki (@vipins_abp) November 23, 2023 ">![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/e4a9eaf90f4980de05631c081223bb0f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)