Rajasthan Election 2023: राजस्थान के चुनावी महासंग्राम में राजनीति की अपनी अलग ही रंगत देखने को मिल रही है. टिकट वितरण की बात करें तो कांग्रेस (Congress) में अभी भी कई नाम बाकी है. कोटा (Kota) संभाग में कई विधानसभा सीट ऐसी है, जहां पर कांग्रेस ने महज एक दिन पहले तक अपने प्रत्याशी घोषित नहीं किए गए हैं. जबकि, कई ऐसे प्रत्याशी हैं जो बिना लिस्ट में नाम आए हुए ही कांग्रेस के बैनर तले अपना नामांकन दाखिल कर चुके हैं. ऐसे में कोटा दक्षिण से राखी गौतम, पीपल्दा विधानसभा से सरोज मीणा ने अपना नामांकन दाखिल किया है.


हालांकि, नईमुद्दीन गुड्डू भी नाम आने से पहले ही नामांकन दाखिल कर चुके थे और अब उनका नाम लिस्ट में भी शामिल हो गया है. जबकि, कोटा उत्तर से प्रहलाद गुंजल का नाम लिस्ट में नहीं आया और उन्होंने भी नामांकन दमखम के साथ दाखिल कर दिया है.


कोटा संभाग के साथ राजस्थान की सबसे हॉट सीट माने जाने वाली कोटा उत्तर विधानसभा में न तो लिस्ट में नाम आया है और न ही अभी तक नामांकन भरे गए हैं. 6 नवंबर अंतिम डेट होने पर स्थिति और भी रोचक होती जा रही है. हालांकि, यह भी माना जा रहा है कि, शांति धारीवाल का टिकट लगभग फाइनल हो चुका है, लेकिन वह अपने बेटे के लिए टिकट मांग रहे हैं. अब देखना यह है कि, टिकट किसे मिलता है. हालांकि, कुछ और नाम भी कोटा उत्तर विधानसभा से सामने आए हैं. ऐसे में राजस्थान की सबसे हॉट सीट कोटा उत्तर विधानसभा में राजनीति अपने पूरे परवान पर है.


प्रत्याशियों ने क्या कहा?  
कोटा दक्षिण से महिला कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष राखी गौतम ने कहा कि, कांग्रेस से नामांकन भरा है इसके लिए शीर्ष नेतृत्व ने कहा था. वहीं लाडपुरा विधानसभा से नईमुद्दीन गुड्डू ने नामांकन भरा है और उन्होंने भी कहा था कि, सीएम ने कहा है इसलिए कांग्रेस से नामांकन भरा है. वहीं पीपल्दा से भी नामांकन सरोज मीणा द्वारा भरा गया है. इसके साथ ही कई सीट पर तो अभी प्रत्याशी घोषित ही नहीं किए गए, जिसमें कोटा उत्तर, कोटा दक्षिण, रामगंजमंडी, पीपल्दा सहित कई विधानसभा शामिल हैं. 



ये भी पढ़ें: Rajasthan Election 2023: जयपुर की इन 3 विधानसभा सीटों पर बगावत की 'चिंगारी' सुलग रही, पढ़ें क्यों चर्चा में हैं ये तीन सीटें