Rajasthan Political News: राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की भारत जोड़ो यात्रा अपने समापन की ओर है. इसके साथ ही अब कांग्रेस पार्टी ने अपने संगठन और जनता में पकड़ मजबूत करने के लिए हाथ जोड़ो अभियान की शुरुआत कर दी है. इसी कड़ी में राजस्थान में 26 जनवरी से शुरू हुए कांग्रेस के 'हाथ से हाथ जोड़ो' अभियान में अब मंत्री भी अपना योगदान दे रहे हैं. 


घर-घर पहुंचे नेता
कांग्रेस पार्टी के भरतपुर अध्यक्ष दयानन्द पचौरी और राष्ट्रीय लोकदल के भरतपुर विधायक और राज्य सरकार में राज्यमंत्री डॉ. सुभाष गर्ग ने रविवार को नगर निगम के वार्ड नंबर दो में घर-घर जाकर राहुल गांधी का संदेश लोगों तक पहुंचाया. इसके साथ ही उन्होंने राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से भी लोगों को अवगत कराया. इसके अलावा, उन्होंने केंद्र सरकार की जनविरोधी नीतियों के बारे में वार्ड वासियों को बताया और लोगों से 2023 में एक बार फिर से कांग्रेस को वोट देने की अपील की. 


बीजेपी पर जनता को बांटने का लगाया आरोप
राज्यमंत्री डॉ. सुभाष गर्ग ने कार्यक्रम में संबोधित करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी जाति व धर्म के नाम पर जनता को बांटने का काम कर रही है. वहीं, कांग्रेस पार्टी आम जन को जोड़ने का कार्य कर रही है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस आपसी भाईचारे को स्थापित करने के लिए आमजन के दुख सुख में भागीदार बनकर देश में पुनः आपसी भाईचारा स्थापित करने का काम कर रही है. इसके लिए राहुल गांधी ने भारत जोड़ो यात्रा की हैं. 


महंगाई-बेरोजगारी भाजपा की देन
मंत्री ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने महंगाई के साथ-साथ बेरोजगारी बढ़ा रखी है. किसान और युवा भाजपा से परेशान हैं. उन्होंने राजस्थान सरकार की ओर से चलाई जा रही महत्वाकांक्षी योजनाओं की जानकारी देते हुए कहा कि मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना लागू कर राज्य सरकार ने देश में एक मिसाल कायम की है. उन्होंने सभी से इस योजना से लाभान्वित होने के लिए पंजीयन कराने का आह्वान किया.


उन्होंने कहा कि भरतपुर में विकास की गंगा बहाई जा रही है और इतिहास में पहली बार राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा ऐतिहासिक बजट देकर भरतपुर में विकास कार्य कराए गए हैं. उन्होंने कहा कि 90 करोड़ की लागत से अस्पताल की नई बिल्डिंग तैयार हो रही है और 375 सीफसीडी के कार्य कराए जा रहे हैं.


हाथ से हाथ मिलेंगे, तो दिल से दिल भी मिलेंगे
राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा के बाद कांग्रेस पार्टी ने हाथ से हाथ जोड़ो कार्यक्रम शुरू किया है. कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के निर्देश पर हाथ से हाथ जोड़ो अभियान शुरू किया गया है. दरअसल, कांग्रेस पार्टी का मानना है कि हाथ से हाथ मिलाएंगे तो दिल से दिल भी मिलने लगेंगे.  26 जनवरी को शुरू की गई हाथ से हाथ जोड़ो कार्यक्रम के तहत भरतपुर में नवनियुक्त सभी ब्लॉक अध्यक्ष अपने क्षेत्र में कार्यक्रम आयोजित कर रहे हैं. जहां ब्लॉक अध्यक्ष की नियुक्ति नहीं हुई है, वहां कोऑर्डिनेटर लगाए गए हैं.  


जिलाध्यक्ष का पद ढाई साल से है खाली
गौरतलब है कि भरतपुर में कांग्रेस पार्टी के जिलाध्यक्ष का पद लगभग ढाई साल से खाली पड़ा है. चुनाव इसी साल के आखिर में है. ऐसे वक्त में भी जिलाध्यक्ष की नियुक्ति नहीं हुई है. हालांकि, कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा ने पिछले दिनों जयपुर में कार्यकर्ताओं की बैठक में कहा था कि जिन जिलों में जिलाध्यक्ष के पद रिक्त हैं, उन जिलों में जल्द ही जिलाध्यक्षों की घोषणा कर दी जाएगी.   


ये भी पढ़ेंः Paper Leak News: गुजरात में हुए पेपर लीक मामले में CM अशोक गहलोत ने साधा निशाना, कहा- राज्य में ये 17वां केस