Rajasthan Election 2023: राजस्थान चुनाव के शंखनाद के बीच कोटा संभाग के बारां जिले में बड़ा कार्यक्रम होने जा रहा है. यहां कांग्रेस बीजेपी को घेरने की योजना है, जिसमें पार्टी के दिग्गज नेता शामिल हो रहे हैं और यहीं से जन जागरण अभियान भी शुरू किया जा रहा है. कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष बारां सिद्वार्थ नागर ने बताया कि, कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, प्रदेश प्रभारी सुखजिन्दर सिंह रंधावा, प्रदेश अध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सहित अन्य कांग्रेस नेता 16 अक्टूबर को बारां जिला मुख्यालय पर आएंगे.


दरअसल, केंद्र सरकार द्वारा राजस्थान के 13 जिलों के लिए जीवनदायिनी मानी जाने वाली ईआरसीपी परियोजना को लेकर की गई वादा खिलाफी के खिलाफ 16 अक्टूबर को बारां जिले से जन-जागरण अभियान शुरू होगा. इस कार्यक्रम को लेकर तैयारियां शुरू कर दी गई हैं. इस कार्यक्रम में बारां जिले सहित कोटा, झालावाड़ आदि जिलों से भी कार्यकर्ता भाग लेंगे. बारां तहसील के ग्राम नारेडा, पाठेडा, आंकेडा, हीकड, लुहारिया, जालेडा सहित कई गांवों में कांग्रेस कार्यकर्ताओं से जनसम्पर्क कर रहे हैं. साथ ही उन्हें बारां जिला मुख्यालय पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में पधारने का आग्रह किया.  


वसुंधरा राजे के गढ़ में सेंध लगाएगी कांग्रेस
इस कार्यक्रम को लेकर बड़े स्तर पर तैयारियां की जा रही हैं. ऐसे में कांग्रेस के शीर्ष मंत्रियों में प्रमोद जैन भाया का नाम आगे आता है और वह लगातार कोटा संभाग में सक्रीय रहे हैं. इतने बड़े आयोजन के पीछे साफ हैं कि, यहां बड़ी संख्या में भीड़ जमा होती है और यहीं से कांग्रेस अपना चुनावी शंखनाद करेगी. वहीं कांग्रेस कार्यकर्ताओं की अगर सबसे अधिक कहीं भीड़ आ सकती है तो वह बारां ही है. यहां पहले भी किए गए कार्यक्रमों में 50 हजार तक लोग शामिल हुए हैं. भाया द्वारा कराया गया विवाह सम्मेलन देशभर में चर्चा में रहा था. ऐसे में कांग्रेस एक बड़ी सभा कर यहां से चुनावी आगाज करेगी. ईआरसीपी परियोजना के बहाने वसुंधरा राजे के गढ़ में सेंध लगाने का प्रयास होगा.