Rajasthan Election 2023 News: आगामी राजस्थान विधानसभा चुनाव में कांग्रेस प्रदेश की सियासत में रिपीट सरकार बनाने का दावा कर रही है. बीजेपी आलाकमान भी पूरी तरह से चुनाव में मशगूल है, पार्टी सीनियर नेताओं की अगुवाई  में प्रदेश भर में 'परिवर्तन यात्रा' निकाल रही है. अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की तरफ से जोधपुर में सम्मेलन आयोजित किया गया, इस सम्मेलन में कांग्रेस राष्ट्रीय ओबीसी मोर्चा के अध्यक्ष अजय सिंह यादव बतौर मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल हुए.


इस दौरान एबीपी न्यूज से बात करते हुए अजय सिंह यादव ने दावा किया कि 2024 में जब I.N.D.I.A. अलायंस की सरकार बनेगी तो पूरे देश में जातिगत जनगणना करवाएंगे. उन्होंने आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर कहा कि विधानसभा चुनाव में कांग्रेस 156 सीटों पर जीत दर्ज अशोक गहलोत की सरकार रीपीट होगी. कांग्रेस ओबीसी राष्ट्रीय अध्यक्ष अजय सिंह यादव ने कहा कि 'भारत जोड़ो यात्रा' सफल होने के बाद I.N.D.I.A. अलायंस का गठन किया गया.


बीजेपी कर रही षडयंत्र- अजय सिंह यादव


अजय सिंह यादव ने केंद्र सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि I.N.D.I.A. अलायंस के अस्तित्व में आने से बीजेपी घबरा गई. घबरा कर उसने नव गठित गठबंधन के नाम पर नया वावेला शुरू कर दिया. हालांकि इसरो, आईआईएम, आईआईटी, इंडियन आर्मी, इंडियन एयर फोर्स और कांस्टीट्यूशन में भी 'इंडिया' शब्द लिखा है. उन्होंने कहा कि देश में अभी भी महंगाई, भ्रष्टाचार और महिलाओं की सुरक्षा प्रमुख मुद्दा है, फिर भी वे मुद्दों से भटका कर राहुल गांधी की सदस्यता समाप्त करने का षडयंत्र रच रहे हैं. सुप्रीम कोर्ट ने उनके मंसूबों पर पानी फेर दिया है.


'ओबीसी का बनाएंगे अलग डिपार्टमेंट'


कांग्रेस ओबीसी अध्यक्ष ने कहा कि 2024 में अगर इंडिया अलायंस की सरकार बनती है, तो हम जातीय जनगणना करवाएंगे. जाति आधार और आर्थिक, सामाजिक आधार पर जिसकी जितनी जनसंख्या उसको पूरी जानकारी होगी. हाई कोर्ट और सुप्रीम कोर्ट ने पंचायती राज में आरक्षण को खत्म कर दिया है, क्योंकि हमारे पास डेटा नहीं है. हम ओबीसी का अलग डिपार्टमेंट बनाएंगे. हम महिलाओं को आरक्षण के देकर उन्हें विधानसभा और पार्लियामेंट में भेजने के लिए काम करेंगे.   


'यूपीएससी में करेंगे सर्विस कमीशन स्थापित'


अजय सिंह यादव ने कहा कि ज्यूडिशल सर्विसेज और यूपीएससी के होने वाले एग्जाम के लिए सर्विस कमीशन स्थापित करेंगे. वही एग्जाम करवाएगा. सफलता के आधार पर मेरिट बना कर उनका चयन किया जायेगा. ज्यूडिशल सर्विस में 4 फीसदी ही कर्मचारी हैं. कई यूनिवर्सिटी में प्रोफेसर ही नही हैं. यही वजह कि अक्सर ओबीसी की सीटें खाली रह जाती है. केंद्र सरकार ने क्रीमी लेयर 8 लाख कर दिया, जिसके बाद हरियाणा सरकार ने घटाकर 6 लाख कर दिया और इनकम भी डाल दी.


सभी लोग पहले हिंदू थे- अजय सिंह यादव


'सर तन से जुदा' और 'जबान काटने' के बयान पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए अजय सिंह यादव ने कहा, "सनातन धर्म कभी हिंसा की बात नहीं करता है, ये प्यार मोहब्बत की बात करता है." उन्होंने बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा, "हिंदू धर्म के नाम पर किसी भी अल्पसंख्यक को प्रताड़ित करना उचित नहीं है. पाकिस्तान में जो हो रहा है, आप चाहते हैं कि यहां पर भी हो तो ठीक नहीं है." कांग्रेस नेता अजय सिंह यादव ने दावा किया कि ये सभी लोग पहले हिंदू ही थे, लेकिन बाद उन्होंने धर्म बदलकर मुस्लिम, जैन, सिख और इसाई धर्म अपना लिया. 


'ये लोग संविधान से कर रहे छेड़छाड़'


बीजेपी की केंद्र सरकार पर केंद्रीय एजेंसियों का दुरुपयोग करने का आरोप लगाते हुए अजय सिंह यादव ने कहा, "भारत एक धर्म निरपेक्ष देश है. ये हर व्यक्ति को स्वतंत्रतापूर्वक रहने की आजादी देता है. महात्मा गांधी और भीमराव आंबेडकर ने हमें संविधान दिया है, इस संविधान के साथ ये लोग छेड़छाड़ कर रहे हैं. सरकार ईडी, सीबीआई, इनकम टैक्स का दुरुपयोग कर रही है. उन्होंने तंज करते हुए कहा कि बीजेपी मानो एक वाशिंग मशीन जैसी है. नारायण राणे, हेमंत बिस्वा शर्मा येदियुरप्पा जैसे लोगों के बीजेपी की वाशिंग मशीन में दाग धुल जाते हैं."


ये भी पढ़ें: Rajasthan Weather News: राजस्थान में फिर एक्टिव होगा मानसून, इन जिलों में होगी बारिश, जानें मौसम का ताजा अपडेट