Rajasthan Elections 2023: राजस्थान में विधानसभा चुनाव के प्रचार का अंतिम दौर चल रहा है. 23 नवंबर की शाम को प्रचार थम जाएंगे यानी अब प्रचार में सिर्फ डेढ़ दिन रह गया है. ऐसे में बीजेपी और कांग्रेस पार्टी के शीर्ष नेतृत्व के नेता बड़ी सभाएं कर जनता को साधने का काम कर रहे हैं, तो पार्टी प्रवक्ता मीडिया से बात करते हुए एक दूसरे पर आरोप लगा रहे हैं. इस बीच मेवाड़ वागड़ में सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) और राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की बड़ी सभाएं हुईं. वहीं कांग्रेस (Congress) के राष्ट्रीय प्रवक्ता पवन खेड़ा (Pawan Khera) ने उदयपुर में मीडिया से बातचीत की.


इस दौरान उन्होंने बीजेपी और पीएम मोदी (Narendra Modi) को चुनौती दे डाली. साथ ही 48 घंटे सीबीआई और ईडी कांग्रेस के हाथों में देने की मांग उठा दी.  दरअसल, कांग्रेस पार्टी के लाल डायरी विवाद के सवाल पर पवन खेड़ा ने कहा, कौन सी डायरी में क्या लिखा है, हमें अच्छी तरह से मालूम है. केंद्र सरकार में मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर का नाम, संजीवनी का नाम किस डायरी में लिखा है? उन्होंने आगे कहा कि सात दिन के लिए ईडी और सीबीआई हमें दे दीजिए, फिर हम बता देंगे कि कौन सी लाल, नीली और पीली डायरी है. मैं तो कहता हूं सात दिन ही नहीं सिर्फ 48 घंटे ही दे दीजिए. प्रधानमंत्री को सारे रंग याद आ जाएंगे. 


कन्हैयालाल हत्याकांड को लेकर बीजेपी पर बोला हमला

पवन खेड़ा ने उदयपुर के कन्हैयालाल हत्याकांड के मामले में बीजेपी पर बड़ा आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि वह आते हैं और बार-बार कन्हैयालाल के बारे में बोलते हैं. मैं चुनौती देता हूं कि कोई भी बीजेपी का नेता यहां आए तो उनसे पूछा जाए कि आरोपी रियाज अत्तारी और गोस मोहम्मद बीजेपी के पोलिंग बूथ एजेंट थे या नहीं? उन्होंने आगे कहा कि इस बार गहलोत सरकार को राजस्थान की जनता चाहती है कि दोबारा आएं. हम लोगों ने जनता के विश्वास को जीता है. जनता ने हमारी गारंटी और विकास के काम देखे हैं.