Rajasthan Election: 'BJP मुंगेरीलाल के सपने देखती रहेगी, कांग्रेस फिर बनाएगी सरकार', मंत्री शांति धारीवाल
Rajasthan News: मंत्री ने भारत जोड़ो यात्रा को कोटा में भरपूर समर्थन मिलने का दावा किया. उन्होंने रामपुरा से हाथ से हाथ जोड़ो यात्रा का शुभारंभ किया. उन्होंने सरकार के योजनाओं की तारीफ की.

Rajasthan Politics: आगामी विधानसभा चुनाव का रंग धीरे-धीरे कांग्रेस और बीजेपी पर चढ़ता जा रहा है. दोनों ही पार्टियों ने एक दूसरे पर हमले तेज कर दिए हैं. राज्य में छोटे से लेकर बड़े सभी नेताओं की सक्रियता बढाती जा रही है. कहीं हाथ से हाथ जोडों, तो कहीं मतदाता को रिझाने के लिए नव मतदाता अभियान शुरू किया गया.
दोनों ही पार्टियों के लिए राजस्थान की सत्ता हासिल करना मुख्य उद्देश्य है. ऐसे में अब जुबानी हमले तेज होते जा रहे हैं. नगरीय विकास और स्वायत्त शासन मंत्री शांति धारीवाल ने बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा कि बीजेपी सत्ता में आने का मुंगेरीलाल का सपना देख रही है. वह सपना देखती रहेगी और कांग्रेस पार्टी पूर्ण बहुमत की सरकार राजस्थान में बनाएगी.
जनता के बीच पहुंच रहे नेता
धारीवाल ने कहा कि 156 से अधिक सीटों पर कांग्रेस चुनाव जीतेगी. राजस्थान में कांग्रेस पार्टी की सरकार रिपीट होने जा रही है. सरकार की कल्याणकारी योजनाओं और कांग्रेस पार्टी की नीतियों का जनता से भरपूर समर्थन मिल रहा है. शुक्रवार को मंत्री शांति धारीवाल ने हाथ से हाथ जोड़ो अभियान के दौरान चल रही पदयात्रा में कहा कि भारत जोड़ो यात्रा के द्वितीय चरण के तहत हाथ से हाथ जोड़ो अभियान चलाया जा रहा है. इस अभियान का मकसद जनता से संपर्क करना है. उन्होंने कहा कि इसके तहत पदयात्रा में जनता के बीच पहुंच रहे हैं और जनता में भी उत्साह देखा जा रहा है.
लोगों के समर्थन का कर रहे दावा
भारत जोड़ो यात्रा को कोटा में भरपूर समर्थन मिलने का दावा किया जा रहा है. नगरीय विकास और स्वायत्त शासन मंत्री शांति धारीवाल के नेतृत्व में शुक्रवार को हाथ से हाथ जोड़ो यात्रा का शुभारंभ रामपुरा से हुआ. शहर के लोगों ने जगह जगह पर यात्रा का पुष्प वर्षा कर स्वागत किया. वहीं मंत्री शांति धारीवाल ने प्रत्येक प्रतिष्ठान पर पहुंचकर व्यापारियों, क्षेत्र वासियों से मुलाकात की.
मंत्री धारीवाल ने कहा कि कांग्रेस पार्टी और राहुल गांधी का संदेश जन-जन, हाथ से हाथ जोड़ो अभियान के तहत पहुंचाया जा रहा है. कांग्रेस सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ प्रदेश की जनता को मिल रहा है. ऐसी कल्याणकारी योजनाएं देश के किसी राज्य में जनता के लिए लागू नहीं की गई.
ये भी पढ़ेंः
Rajasthan: केंद्र सरकार की राजसमंद को सौगात, 82 किमी गेज परिवर्तन के लिए मंजूरी, सांसद ने जताई खुशी
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

