Rajasthan Elections: राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 के लिए प्रचार के अंतिम दौर में सभी राजनीतिक पार्टियों के स्टार क्षेत्र में जाकर अपनी पार्टियों के प्रत्याशियों के पक्ष में चुनाव प्रचार कर रहे हैं. आज सुबह पूर्व उपमुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने भरतपुर जिले की कामां विधानसभा सीट पर प्रत्याशी ज़ाहिदा खान के पक्ष में कामां के लाल दरवाजे पर जनसभा को सम्बोधित किया और कांग्रेस प्रत्याशी ज़ाहिदा खान के पक्ष में वोट देने की अपील की.

 

जनसभा को सम्बोधित करते हुए सचिन पायलट ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए भारतीय जनता पार्टी की सरकार को जुमलेबाजों की सरकार बताया. पायलट ने कहा कि बीजेपी हर बार डबल इंजन डबल इंजन सरकार लाने का ढिंढोर पीटती है उनका यह दावा कर्नाटक में फेल हो चुका है. हिमाचल प्रदेश में फेल हो चुका है. दोनों इंजन फेल हो चुका अब आने वाले दिनों में छत्तीसगढ़ ,मध्य प्रदेश और राजस्थान में भी इनके इंजन फेल हो जाएंगे छत्तीसगढ़ ,राजस्थान और मध्य प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनेगी.

 

कामां के बाद कांग्रेस के नेता सचिन पायलट भरतपुर जिले की बयाना विधानसभा सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी अमर सिंह जाटव के पक्ष में जनसभा को सम्बोधित करने पहुंचे थे. मंच पर कांग्रेस के जिला अध्यक्ष दिनेश सूपा,भरतपुर नगर निगम के मेयर अभिजीत कुमार सहित कांग्रेस पार्टी के अन्य पदाधिकारी सहित बयाना विधानसभा से प्रत्याशी अमर सिंह जाटव भी मौजूद थे. 


 

मंच पर रोने लगे विधायक अमर सिंह जाटव 

 

आज बयाना विधानसभा सीट पर कांग्रेस के विधायक व प्रत्याशी अमर सिंह जाटव सचिन पायलट की जनसभा पर ही बिलखकर रोने लग गए. अमर सिंह जाटव को सचिन पायलट ने ढाढ़स बंधाया. भरतपुर जिले की बयाना विधानसभा सीट पर आज कांग्रेस के नेता सचिन पायलट एक चुनावी जनसभा को सम्बोधित करने पहुंचे थे. बयाना से कांग्रेस विधायक अमर सिंह जाटव को फिर से कांग्रेस पार्टी ने टिकट देकर प्रत्याशी बनाया है और वह बयाना विधानसभा सीट पर फिर से चुनाव लड़ रहे हैं. 

 

बयाना विधानसभा सीट गुर्जर बाहुल्य मानी जाती है और अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित है. गुर्जर बाहुल्य सीट होने के कारण आज कांग्रेस के नेता सचिन पायलट गुर्जर समुदाय से कांग्रेस प्रत्याशी अमर सिंह जाटव के पक्ष में वोट देने की अपील करने व चुनावी जनसभा को संबोधित करने के लिए पहुंचे थे. सचिन पायलट ने कहा कि सरकार दो ही पार्टी बनाती है बीजेपी या कांग्रेस इसलिए निर्दलीय या अन्य पार्टियों के प्रत्याशियों को वोट देकर अपना वोट खराब नहीं करें. 

 

गौरतलब है कि बयाना विधानसभा सीट पर ऋतू  बनावत जो बीजेपी की बागी महिला निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ रही है जो काफी मजबूत बताई जा रही है. बयाना में सचिन पायलट की जनसभा के दौरान मंच पर कांग्रेस प्रत्याशी अमर सिंह जाटव रोने लग गए.

 

गौरतलब है कि कांग्रेस विधायक एवं प्रत्याशी अमर सिंह जाटव के खिलाफ जनता में काफी नाराजगी है जिसको लेकर उनको डर सता रहा है इसलिए सचिन पायलट के सामने सभा को सम्बोधित करते हुए रोने लग गए. कांग्रेस पार्टी को लेकर गुर्जर समुदाय में नाराजगी है क्योंकि सचिन पायलट को मुख्यमंत्री नहीं बनाया लेकिन सचिन पायलट ने आज गुर्जर समुदाय के बीच पहुंचकर कांग्रेस प्रत्याशी के लिए वोट देने की अपील की अब देखना यह होगा कि सचिन पायलट की अपील का गुर्जर समुदाय पर कितना असर देखने को मिलता है.