(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Rajasthan Election 2023: कांग्रेस ने चुनाव में उतरने से पहले बनाया ये बड़ा प्लान, सचिवों को दिए गए जीत के मंत्र
Rajasthan Election 2023: वार रूम में कांग्रेस के मण्डल अध्यक्ष एवं बूथ कमेटियों के साथ समन्वय कर जमीनी कार्यकर्ताओं से संवाद स्थापित किया और चुनावों की तैयारियों के साथ ही साथ किये जाने वाले कार्यों के लिये निर्देश प्रदान किये जाते हैं.
Rajasthan Assembly Election 2023: राजस्थान में कभी भी आचार सहिंता लग सकती है. इसलिए यहाँ पर दलों की दिल की धड़कन बढ़ गई है. अब बूथ लेवल से लेकर प्रदेश तक की गतिविधि बढ़ गई है. कांग्रेस में इसे लेकर कल बड़ा मंथन हुआ है. प्रदेश भर के सभी सचिव इस मंथन में शामिल हुए हैं. उन्हें बूथ स्तर तक मजबूती से काम करने की सलाह दी गई है.
एक तरह से उन्हें बेहद एक्टिव होने को कह दिया गया है. बूथ स्तर पर पार्टी मजबूती से लड़ने की तैयारी में है. इसे लेकर मंथन चल रहा है. चुनाव से ठीक पहले सचिवों की ये बैठक बेहद ख़ास मानी जा रही है. कांग्रेस में 100 से अधिक सचिव हैं.
वार रूम बेहद ख़ास
राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा और पीसीसी वार रूम इंचार्ज शशिकांत सैंथिल ने प्रदेश कांग्रेस के विधानसभा प्रभारी सचिवों की महत्वपूर्ण बैठक प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में ली. कांग्रेस कमेटी के महासचिव एवं प्रवक्ता स्वर्णिम चतुर्वेदी ने बताया कि प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनावों की तैयारियों के लिए अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी द्वारा राजस्थान प्रदेश कांग्रेस का वार रूम स्थापित किया गया है.
वार रूम में कांग्रेस के मण्डल अध्यक्ष एवं बूथ कमेटियों के साथ समन्वय कर जमीनी कार्यकर्ताओं से संवाद स्थापित किया और चुनावों की तैयारियों के साथ ही साथ किये जाने वाले कार्यों के लिये निर्देश प्रदान किये जाते हैं.
निर्देश दिए गए
आगामी विधानसभा चुनावों की तैयारियों के वार रूम के सदस्यों द्वारा प्रदेश कांग्रेस के जमीनी कार्यकर्ताओं के साथ कार्य करने एवं विधानसभा क्षेत्रों में निर्देशों के क्रियान्वयन को देखने के लिए विधानसभा प्रभारी प्रदेश सचिवों को जिम्मेदारी प्रदान की गई है. बैठक में सभी प्रदेश सचिवों के साथ विधानसभावार बूथ एवं मण्डल स्तर पर कार्ययोजना की रणनीति पर महत्वपूर्ण चर्चा की गई और राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा एवं वार रूम प्रभारी शशिकांत सैंथिल द्वारा प्रभारी सचिवों को अपने-अपने प्रभार वाले विधानसभा क्षेत्र में चुनावों की तैयारियों के लिए जुटकर बूथ एवं मण्डल स्तर पर प्रभावी रूप से कार्य करने के निर्देश दिए गए.