Rajasthan Election 2023: राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के नवनियुक्त पदाधिकारियों और जिलाध्यक्षों की संयुक्त बैठक प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय जयपुर में हुई. जहां पर प्रदेशाध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा (govind singh dotasara) ने कहा कि सभी नवनियुक्त पदाधिकारीगण को संगठन के कार्य की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी मिली है. इसलिये बिना समय गवाये सभी लोग अपने-अपने दायित्वों के निर्वहन में लग जायें. उन्होंने सभी जिलाध्यक्षों को निर्देश दिया है कि सात दिन में कार्यकारिणी बनाकर प्रदेश कांग्रेस कमेटी को प्रस्तुत करें.


उन्होंने कहा कि सभी जिलाध्यक्षगण वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं से सलाह लेकर तथा जिले में संगठन एवं पार्टी के लिये काम करने वाले निष्ठावान लोगों को प्राथमिक देकर जिला कार्यकारिणी में शामिल करें. उन्होंने कहा कि सभी जिलाध्यक्षगण अगले तीन दिन में अपने-अपने जिलों की ब्लॉक कांग्रेस कमेटियों की बैठक बुलाकर ब्लॉक, मण्डल, बूथ एवं ग्राम पंचायत स्तर तक की कार्यकारिणी सदस्यों से सम्पर्क करें. जिला कांग्रेस कमेटी की बैठक में सभी पार्षदगण, मण्डल अध्यक्षगण, अग्रिम संगठनों के जिलाध्यक्षगण, सहकारी समितियों के अध्यक्षगण को भी शामिल करने की बात कही है. 


'दायित्व किए जा रहे तय' 


इस बैठक में बताया गया कि नवनियुक्त पदाधिकारियों के लिये नये दायित्व तय किये जा रहे हैं. जिसके तहत उपाध्यक्षगण सम्भाग स्तर पर, महासचिवगण जिला स्तर पर एवं सचिवगण विधानसभा क्षेत्रों में प्रभारी के रूप में कार्य करेंगे. उन्होंने कहा कि सर्वश्रेष्ठ कार्य करने वाले मण्डल एवं ब्लॉक अध्यक्षगण को पुरूस्कृत किया जायेगा. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे एवं कांग्रेस नेता राहुल गांधी के समक्ष पुरस्कार प्रदान किया जायेगा.


पीसीसी चीफ ने कहा कि राजस्थान के 53 विधानसभा क्षेत्र जहां पिछले तीन चुनावों में पार्टी का प्रदर्शन संतोषजनक नहीं रहा है, उन विधानसभा क्षेत्रों में विशेष दायित्व प्रदेश सचिवों को प्रदान किये जाएंगे जो कि अपने क्षेत्राधिकार वाले निर्धारित विधानसभा क्षेत्र में पार्टी की मजबूती एवं विधानसभा चुनावों में विजय के लिये कार्य करेंगे. 


व्हाट्स ग्रुप से होगा काम 


सभी उपाध्यक्षों, महासचिवगण एवं सचिवगणों के वाट्सएप ग्रुप बनाये जायेंगे, जिसमें प्रदत्त दायित्वों के प्रगति रिपोर्ट प्रतिदिन प्रस्तुत करना आवश्यक होगा. उन्होंने कहा कि इन वाट्सएप ग्रुप में जो पदाधिकारी सूचना नहीं देगा उसे निष्क्रिय माना जाकर हटा दिया जायेगा.  उन्होंने कहा कि प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सभी पदाधिकारियों को पहचान पत्र प्रदान किये जायेंगे. उन्होंने कहा कि अगस्त माह की 17 अथवा 18 तारीख को पुन: प्रदेश पदाधिकारियों एवं जिलाध्यक्षगण की संयुक्त बैठक आयोजित होगी जिसमें सभी नवनियुक्त पदाधिकारीगण के कार्यों की समीक्षा की जायेगी.  उन्होंने कहा कि जिन पदाधिकारियों की द्वारा दायित्वों को निर्वहन संतोषजनक रूप से नहीं किया जायेगा उन्हें जिम्मेदारी से मुक्त कर दिया जायेगा.


ये भी पढ़ें


Rajasthan Election 2023: PM नरेंद्र मोदी की नागौर के खरनाल में सभा 28 को, इस योजना के 18 हजार करोड़ रुपये जारी करेंगे