Rajasthan Congress Candidates List: कांग्रेस ने जारी की 21 उम्मीदवारों की 7वीं लिस्ट, शांति धारीवाल को भी मिला टिकट
Rajasthan Congress Candidates 7th List: कांग्रेस ने रविवार को 21 उम्मीदवारों के साथ 7वीं लिस्ट जारी कर दी है. पार्टी ने शांति धारीवाल को भी टिकट दिया है.
![Rajasthan Congress Candidates List: कांग्रेस ने जारी की 21 उम्मीदवारों की 7वीं लिस्ट, शांति धारीवाल को भी मिला टिकट Rajasthan Election 2023 Congress released the list for Rajasthan Assembly elections names of 21 candidates Rajasthan Congress Candidates List: कांग्रेस ने जारी की 21 उम्मीदवारों की 7वीं लिस्ट, शांति धारीवाल को भी मिला टिकट](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/10/19/90924fb793bb4cacda04753e2bd36d8b1697708061431490_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Rajasthan Election 2023: राजस्थान में विधानसभा का चुनाव 25 नवंबर को है. इसे लेकर कांग्रेस और बीजेपी की चुनावी तैयारी तेज हो गई है. कांग्रेस ने रविवार को 21 उम्मीदवारों के साथ 7वीं लिस्ट जारी कर दी है. पार्टी ने शांति धारीवाल को भी टिकट दिया है. पार्टी ने शांति धारीवाल को कोटा उत्तर से टिकट दिया है.
वहीं कांग्रेस ने झालरापाटन से रामलाल चौहान को टिकट दिया है. बता दें कि झालरापाटन से बीजेपी ने राजस्थान की पूर्व सीएम वसुंधरा राजे को टिकट दिया है. बता दें कि राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस और बीजेपी दोनों राज्य की प्रमुख पार्टियों ने प्रचार में पूरी ताकत झोंक दी है. बड़े नेताओं का राज्य में लगातार दौरा जारी है.
इससे पहले कांग्रेस 4 नवंबर को राजस्थान विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस ने अपनी छठी लिस्ट जारी की थी. इस लिस्ट में सबसे चर्चित सीट हवामहल है जहां कांग्रेस ने महेश जोशी का टिकट काटकर आरआर तिवारी को टिकट काट दिया है. इससे पहले इस सीट को लेकर कई तरह के कयास लगाए जा रहे थे.
कांग्रेस ने अपनी छठी लिस्ट में 23 उम्मीदवारों के नाम का एलान किया है, जिसमें भादरा से अजीत बेनीवाल, डूंगरगढ़ से मंगलाराम गोदारा, पिलानी से पीतराम काला, सांगारिया से अभिमन्यु पूनियां, दांता रामगढ़ वीरेंद्र सिंह, शाहपुरा मनीष यादव, चौमूं से डॉ शिखा, आमेर से प्रशांत शर्मा, जमवा रामगढ़ से गोपाल लाल मीणा, हवामहल से आर आर तिवारी, विद्याधर नगर से सीताराम अग्रवाल, अलवर शहर से अजय अग्रवाल, मालपुरा से घासी लाल चौधरी, मेड़ता से शिवरतन वाल्मिकी को टिकट दिया है.
ये भी पढ़ें: Rajasthan RLP Candidates List: आरएलपी ने 10 और उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की, इन सीटों पर उतारे प्रत्याशी
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)