Rajasthan Election 2023: राजस्थान में विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने गुरुवार को अपनी तीसरी लिस्ट जारी कर दी है जिसमें 19 उम्मीदवारों को जगह मिली है. इस लिस्ट की खास बात ये है कि इसमें राजस्थान के पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट के कई समर्थकों को जगह दी गई है. विधायक हरीश मीणा, राकेश पारीक, गजराज खटाना को मौका दिया गया है.


इस लिस्ट में दो महिला विधायकों को पार्टी ने मैदान में उतारा है. सबसे चर्चित चेहरे धौलपुर से बीजेपी की विधायक रहीं सोभा रानी कुशवाहा को कांग्रेस ने टिकट दिया है. वहीं बगरू से विधायक गंगा देवी को मैदान में उतार दिया गया है. इस लिस्ट में ज्यादातर नाम पिछली बार भी चुनाव लड़ चुके हैं. बता दें कि अब तक कांग्रेस ने 95 नामों को जारी कर दिया है. 


इस लिस्ट में कांग्रेस ने वाजिब अली को भरतपुर की नगर सीट से मैदान में उतार दिया है. वहीं धौलपुर से बीजेपी की विधायक रहीं सोभारानी कुशवाहा को कांग्रेस से टिकट मिल गया है. भरतपुर और धौलपुर में इन दोनों के सहारे कांग्रेस एंट्री मारना चाहती है, क्योंकि, पिछली बार भी इन दो सीटों पर कांग्रेस को जीत नहीं मिली थी. 


अबतक 14 महिलाओं को मिली जगह 


कांग्रेस की तीसरी लिस्ट देखने के बाद अब तक कांग्रेस ने कुल 14 महिलाओं को टिकट दिया है. जिनमें से ज्यादातर अभी विधायक भी हैं. कांग्रेस ने इस लिस्ट में अशोक गहलोत और सचिन पायलट के खास को जगह दी गई है. कांग्रेस की इस लिस्ट में उम्रवार अगर देखें तो 50 साल की औसत उम्र है. 


ये भी पढ़ें: Rajasthan Election 2023: ईडी की कार्रवाई पर सियासत तेज, सीएम गहलोत पर भड़के केंद्रीय मंत्री शेखावत, कहा- 'बेटे को बुलाया तो तिलमिलाहट...'