Rajasthan Election 2023 News: राजस्थान विधानसभा चुनावों के लिए तैयार है. यहां मुख्य तौर पर आमने-सामने हैं भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस. दोनों दलों की तरफ से उम्मीदवारों का ऐलान हो चुका है, लेकिन दोनों ही दलों ने अभी तक अपने मुख्यमंत्री पद के चेहरे के नाम का ऐलान नहीं किया है. गाहे-बजाहे ये मुद्दा रह-रहकर यक्ष प्रश्न बनकर दोनों दलों के नेताओं के सामने आता रहता है. 


ऐसा ही एक सवाल राजस्थान में बीजेपी के मुखिया सीपी जोशी से जब पूछा गया तो उन्होंने सवाल के जवाब में सवाल करते हुए कांग्रेस पर ही हमला बोल दिया. जोशी ने कहा कि प्रियंका गांधी अपनी सभा में बीजेपी से सवाल कर रही हैं कि बीजेपी के पास कोई चेहरा नहीं है. प्रियंका के इस आरोप का जवाब देते हुए जोशी ने सवाल पूछा कि बीजेपी के पास तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का चेहरा है, जिसके नेतृत्व में वो चुनाव लड़ रहे हैं. कांग्रेस बताए कि उनके पास किसका चेहरा है, जिसे वो सामने कर रहे हैं. प्रियंका गांधी ने सिकरई की रैली में बीजेपी से मुख्यमंत्री के चेहरे को लेकर टिप्पणी की थी.



दरअसल राजस्थान की सत्ता में कांग्रेस पार्टी काबिज है और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत हैं. गहलोत कई बार मंच से मुख्यमंत्री के पद का उनका पीछा न छोड़ने की बात करते हुए फिर से सीएम बनने की चाह को इशारों-इशारों में बयां करते रहे हैं, लेकिन आंतरिक कलह की संभावनाओं से बचने के लिए कांग्रेस ने आधिकारिक तौर पर मुख्यमंत्री के चेहरे के तौर पर उन्हें पेश नहीं किया है. 


वहीं भारतीय जनता पार्टी भी दो बार मुख्यमंत्री रह चुकी वसुंधरा राजे सिंधिया के सक्रिय होने के बाद भी उन्हें मुख्यमंत्री पद के रूप में प्रोजेक्ट नहीं कर रही है. बीजेपी किसी और के नाम का ऐलान कर के भी कम से कम चुनावों तक किसी भी आंतरिक कलह से बचने की कोशिश में हैं. इसके लिए बीजेपी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के चेहरे पर ही चुनाव लड़ने का फैसला लिया है. राजनीति के जानकारों का मानना है कि चुनावी नतीजों के बाद ही दोनों ही दल अपने मुख्यमंत्री के नाम का ऐलान करेंगे. हालांकि चेहरा न होने को लेकर दोनों ही दल एक दूसरे पर हमला जरूर जारी रखेंगे.


Rajasthan Politics: लोकेश शर्मा को नहीं पता था सचिन पायलट का घर? एड्रेस पूछते हुए पहुंचें