Rajsthan Election 2023: राजस्थान में विधानसभा चुनाव से पहले सत्ता पक्ष के विधायकों का विरोध शुरू हो गया है. नागौर (Nagaur) जिले की बिदियाद गांव में रहने वाले दो दलितों की हत्या के बाद 10 दिन तक चले धरने में कांग्रेस विधायक सुध लेने तक नहीं पहुंचे. इस नाराजगी के चलते पीढ़ी दलित समाज की महिलाओं ने विधायक रामनिवास गावड़िया को काले झंड़े दिखाएं. विरोध कर रही महिलाओं के साथ पुलिस व कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने धक्का मुक्की की. इसके बाद महिलाएं पीछे नहीं हटी, तो पुलिस ने उन्हें खींचकर सभा स्थल से बाहर निकाल दिया. इस पूरी घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.


यह मामला नागौर जिले की बिदियाद गांव का है. यहां कांग्रेस विधायक रामनिवास गावड़िया गांव में एक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का उद्घाटन करने पहुंचे थे. इस दौरान दो दलित युवकों की बोलेरो से कुचलकर हत्या किए जाने से नाराज महिलाएं विरोध करने वहां पहुंच गई. विरोध कर रही महिलाओं के हाथ में काले झंडे थे, जिन्हें देखकर विधायक कांग्रेस कार्यकर्ता और वहां मौजूद पुलिस प्रशासन से जड़प हो गई. कार्यकर्ता महिलाओं के साथ धक्का मुक्की करने लगे मामला शांत नहीं हुआ तो, पुलिस ने विरोध कर रही महिलाओं को घसीटते हुए सभा स्थल से बाहर निकाल दिया.


क्या है पूरा मामला? 


दरअसल, नागौर जिले की बिदियाद गांव के रहने वाले दो दलित युवक राजूराम और चुन्नीलाल की राणासर में बोलोरो कैंपर से कुचलकर हत्या कर दी गई थी. मामूली कहासुनी के बाद इस वारदात को अंजाम दिया गया था. हत्या के बाद दलित समाज के लोग 10 दिन से धरने पर बैठे रहे. इन्हें 10 दिनों में कांग्रेस के डीडवाना विधायक चेतन राम डूडी, नावां विधायक महेंद्र चौधरी और परबतसर विधायक रामनिवास गावड़िया उनसे मिलने तक नहीं गए. इसके बाद से दलित समाज में कांग्रेस विधायकों के खिलाफ भारी नाराजगी चल रही है.


कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने की धक्का-मुक्की
इसके बाद विधायक रामनिवास गावड़िया शनिवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का उद्घाटन करने पहुंचे. इस दौरान पीड़ित दलित समाज की महिलाएं भी काले झंडे लेकर वहां पहुंच गई. विधायक को काले झंड़े दिखाते हुए महिलाओं ने नारेबाजी शुरू कर दी. यह देख वहां मौजूद कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने महिलाओ के साथ धक्का मुक्की की और उसके बाद पुलिस ने विरोध कर रही महिलाओं को सभा स्थल से बाहर निकाल दिया. विरोध कर रही पीड़ित दलित महिलाओं का आरोप है कि कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने महिलाओं के साथ धक्का मुक्की की और मारपीट भी की. 


विधायक ने क्या कहा?
वहीं इस मामले को लेकर एबीपी न्यूज ने कांग्रेस विधायक रामनिवास गावड़िया से बात की तो उन्होंने कहा कि, मेरा इस मामले से कोई लेना-देना नहीं है. कुछ दिनों पहले बोलेरो कैंपर से दुर्घटना में दो युवकों की मौत हुई थी. हमने सरकार की तरफ से उनको मुआवजा भी दिलाया था. जिस दिन दुर्घटना हुई थी, उस दिन मैं जयपुर था इसलिए जा नहीं पाया. यह विपक्ष की ओर से पूर्व नियोजित विरोध प्रदर्शन था. 



Rajasthan Caste Based Survey: राजस्थान में होगा जाति आधारित सर्वे, गहलोत सरकार ने चुनाव से पहले जारी किया आदेश