राजस्थान में विधानसभा 2023 का बिगुल बज गया है चुनाव की तारीख की घोषणा होते ही जिले में आचार संहिता लागू हो गयी है. जिला निर्वाचन अधिकारी लोक बंधु ने सभी विभागीय अधिकारियों को आचार संहिता की पालना के लिए निर्देश दिए हैं.
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि चुनाव कार्यक्रम की घोषणा के साथ ही जिले में आचार संहिता लागू हो गयी है जो कि निर्वाचन प्रक्रिया समाप्ति तक प्रभावी रहेगी. जिला कलेक्टर लोकबंधु ने भरतपुर एवं डीग जिले के अधिकारियों को को निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार आदर्श आचार संहिता के प्रावधानों की पालना के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए हैं. जिला निर्वाचन अधिकारी ने भारत निर्वाचन आयोग को भेजी जाने वाली 24, 48 एवं 72 घंटे की पालना रिपोर्ट निर्धारित प्रपत्रों में भरकर भिजवाने के निर्देश दिये हैं. जिला कलेक्टर ने आज शहर का दौरा कर राजनीतिक पार्टियों या सरकार द्वारा चलाई गई योजनाओं के बैनर ,पोस्टर और होर्डिंग चेक किए लेकिन नगर निगम के कर्मचारियों ने आचार संहिता लगते ही हटा दिए थे | जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा जिले में निष्पक्ष और शांतिपूर्ण विधानसभा चुनाव कराने के लिए धारा 144 लागू की है.
क्या कहना है जिला निर्वाचन अधिकारी का
जिला कलेक्टर ने बताया है की भारत निर्वाचन आयोग को भेजी जाने वाली 24, 48 एवं 72 घंटे की पालना कराने के लिए निर्देश दिये हैं. जिले के सभी अधिकारियों को मीटिंग लेकर पहले ही अलर्ट कर दिया था की चुनाव के लिए तैयार रहे | धारा 144 लगाई गई है किसी भी तरह का आयोजन ,राजनीतिक आयोजन कोई भी इस तरह की सभा और रैली बिना उपखण्ड अधिकारी की अनुमति के नहीं किये जाये और अन्य जो विभिन्न प्रतिबंध लगाए है जिसकी पालना पुलिस विभाग और उपखण्ड अधिकारी को कराने के निर्देश दिए है |
क्या कहना है जिला पुलिस अधीक्षक का
जिला पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा ने बताया है की विधानसभा चुनाव को लेकर निर्वाचन विभाग द्वारा आचार संहिता की पालना की जाएगी | चुनाव में सुरक्षा के व्यापक इंतजामात किये जायेंगे जिससे भयमुक्त वातावरण में और निष्पक्ष रूप से चुनाव की प्रक्रिया को संपन्न कराया जा सके. भरतपुर और डीग जिले में लगभग 5 हजार से ज्यादा केंद्रीय पुलिस बल और स्थानीय पुलिस के जवानो को लगाया जायेगा. भरतपुर और डीग जिले में कुल 27 जगह नाके लगाए जायेंगे और सभी विधानसभा क्षेत्र में फ़्लाइंग स्कवैड ,क्यूआरटी ,सहित चाकचौंबद सुरक्षा के प्रबंध किये जा रहे है. इंटर स्टेट बॉर्डर पर 27 जगह नाके लगाए जा रहे है सभी नाकों पर पुलिस की टीम के साथ सीसीटीवी कैमरों द्वारा नजर रखी जाएगी.
Rajasthan Election 2023: चुनाव को लेकर जिले में धारा 144 लागू, इंटर स्टेट बॉर्डर पर 27 जगह बनाये जाएंगे नाके
सतपाल सिंह, भरतपुर
Updated at:
10 Oct 2023 04:35 PM (IST)
Rajasthan Election 2023 Date: विधानसभा चुनाव को लेकर जिले में धारा 144 लगाई गई है. चुनाव आचार संहिता पालन कराने के लिए प्रशासन अलर्ट है. सीसीटीवी कैमरे से नाके पर नजर रखी जाएगी.
चुनाव को लेकर जिले में धारा 144 लागू
NEXT
PREV
इसे भी पढ़ें:
Published at:
10 Oct 2023 04:34 PM (IST)
पढ़ें आज की ताज़ा खबरें (Hindi News) देश के
सबसे विश्वसनीय न्यूज़ चैनल ABP न्यूज़ पर - जो देश को रखे आगे.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -