Rajasthan Election 2023 Dates: चुनाव आयोग ने आज राजस्थान समेत पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव की तारीखों का एलान कर दिया है. राजस्थान में 23 नवंबर को मतदान किया जाएगा, जबकि तीन दिसंबर को चुनाव का रिजल्ट आएगा. इस बीच पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट की प्रतिक्रिया सामने आई है. सचिन पायलट ने कहा कि चुनाव तारीख का स्वागत करते हैं. दावा किया है कि राजस्थान में इस बार 25 साल का रिकॉर्ड टूटेगा और कांग्रेस पार्टी की फिर से सरकार बनेगी. साथ ही सभी राज्यों में कांग्रेस की सरकार बनेगी.


टिकट में नौजवानों को मिले मौका
वहीं टिकट बंटवारे को लेकर सचिन पायलट ने कहा कि जो जितने वाले प्रत्याशी हैं उन्हीं को टिकट दिया जाएगा. साथ ही उन्होंने टिकट बंटवारे में नौजवान को तर्जी देने की पैरवी भी की. पायलट ने कहा कि इस चुनाव में नौजवानों को मौका मिलना चाहिए.


वहीं बीजेपी की तरफ से भी चुनाव की तारीखों के एलान के बाद राजस्थान में जीत का दावा किया गया. बीजेपी के अध्यक्ष सीपी जोशी ने कहा, "चुनाव की रणभेरी बज चुकी है. चुनाव का बीजेपी के साथ जनता भी इंतजार कर रही थी. ऐसा काल खंड निकला, जिसमें लोगों ने एक एक दिन गिनकर निकाला. हर वर्ग सरकार से त्रस्त रहा, राजस्थान की जनता ने डबल इंजन की सरकार का मन बना लिया है."


जोशी ने आगे कहा, "राजस्थान का विकास होगा और नारी की सुरक्षा होगा. परिवर्तन और जन आक्रोश यात्रा को भरपूर समर्थन मिला था." उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग से मांग करने वाले है कि बांटे गये स्मार्ट फोन और सात करोड़ गारंटी कार्ड से सीएम अशोक गहलोत को फोटो हटवाओ."


'सबक सिखाने के लिए जनता तैयार' 
सीपी जोशी के अलावा नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने कहा, देव उठनी एकादशी को सरकार रूपी रावण का अंत होगा. जनता तैयार है खुला मैदान है. जनता से वादा खिलाफी करने वालों को जनता सबक सिखाने को तैयार है.


ये भी पढ़ें


Rajasthan Election 2023 Dates: 'जनता ने गिन-गिनकर गुजारे दिन लेकिन अब बनेगी डबल इंजन की सरकार', चुनाव की तारीख के बाद बोली BJP