Vasundhara Raje News: राजस्थान में विधानसभा चुनाव की तारीख का सोमवार को एलान हो गया है. इसी के साथ राज्य में चुनाव को लेकर पहले से चल रही गतिविधियों में तेजी देखने को मिल रही है. राज्य में सरकारी योजनाओं के पोस्टर बैनर हटाए जा रहे हैं. इस बीच राज्य की पूर्व सीएम वसुंधरा राजे ने ट्वीट कर एक बार फिर गहलोत सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने राज्य की कांग्रेस सरकार को अराजक ठहराया है.
वसुंधरा राजे ने ट्वीट किया-'चुनावों का ऐलान हो चुका है. प्रदेश की जनता ने पिछले पांच वर्षों में बहन-बेटियों का उत्पीड़न, हर रोज निर्दोषों की हत्याएं, आए दिन गरीबों व दलितों पर अत्याचार, बार-बार पेपर लीक से व्यथित युवाओं की पीड़ा को देखा है.



कांग्रेस के इस कुशासन से हर वर्ग आहत हुआ है. हर तरफ खौफ और दहशत का माहौल है. कोई सुनने वाला नहीं है. इसलिए अब समय आ गया है कि आप सब राजस्थान में बदलाव के संकल्प को पूरा करें तथा अपने वोट की ताकत से नाकारा कांग्रेस सरकार को विदा करें.''


''सर्व विदित है कि भारतीय जनता पार्टी ने सदैव अंत्योदय के पथ पर चलते हुए ‘सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सब का प्रयास’ के ध्येय पर काम किया है. इसी ध्येय वाक्य को अपनाते हुए मा. प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी ने देश में विकास के कीर्तिमान कायम कर दुनिया भर में भारत की प्रतिष्ठा को शिखर पर पहुंचाया है. हमारी भाजपा सरकार ने भी इसी प्रतिज्ञा के साथ प्रदेश की सेवा की थी. इसीलिए आज सब लोग हमारी सरकार के विकास को याद कर फिर से कमल खिलाने को आतुर हैं.


इसलिए आओ! फिर से आपके और हमारे सपनों का राजस्थान बनाने के लिए भाजपा को चुने, जो सब की सुने.''


बता दें कि सोमवार को राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए तारीखों का एलान हो चुका है. निर्वाचन आयोग ने सोमवार को पांच राज्यों में विधानसभा चुनावों की तारीखों का एलान कर दिया. राजस्थान की सभी 200 विधानसभा सीटों के लिए मतदान 23 नवंबर को होगा और 3 दिसंबर को नतीजे आएंगे.


MP BJP Candidate List 2023: एमपी विधानसभा चुनाव के लिए BJP की चौथी लिस्ट जारी, सीएम शिवराज इस सीट से लड़ेंगे चुनाव