Rajasthan Election 2023: पूर्व विधायक के खिलाफ उनकी बेटी ने किया प्रदर्शन, पार्टी कार्यालय पर आपस में भिड़े दोनों पक्ष
Rajasthan Elections 2023: अलवर ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र में बीजेपी कार्यकर्ता और प्रत्याशियों के दावेदारों ने मंगलवार (23 सितंबर) को बड़ी संख्या में जयपुर भाजपा मुख्य कार्यालय का घेराव किया.
Rajasthan Assembly Election 2023: अलवर ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र में बीजेपी (BJP) कार्यकर्ता और प्रत्याशियों के दावेदारों ने मंगलवार (23 सितंबर) को बड़ी संख्या में जयपुर भाजपा मुख्य कार्यालय (BJP head office) का घेराव किया. कार्यकर्ता और प्रत्याशियों के दावेदारों ने वहां पहुंच कर जयराम जाटव (Jairam Jatav) को टिकट दिए जाने का विरोध किया.
दरअसल, गुरुवार को कुछ संभावित नामों के फाइनल होने की खबर चल रही है, जिसमें संभवत: अलवर ग्रामीण से जयराम जाटव का भी नाम हो सकता है, इस खबर के बाद पार्टी के अन्य 13 दावेदारों सहित जयराम जाटव की पुत्री मीरा जाटव ने उनके खिलाफ मोर्चा खोल दिया. जयराम जाटव की पुत्री ने कुछ कार्यकर्ताओं साथ जयपुर पार्टी कार्यालय पर जमकर प्रदर्शन किया. इस दौरान जयराम जाटव और उनकी पुत्री के समर्थक आपस मे भिड़ गए.
जयराम जाटव के खिलाफ विरोध प्रदर्शन
जयराम जाटव के खिलाफ विरोध प्रदर्शन के दौरान पार्टी कार्यालय में भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) सहित प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी (CP Joshi), संगठन महामंत्री चंद्रशेखर सहित अन्य कई नेताओं के होने की बात भी सामने आई है. इस दौरान प्रदर्शन कर रहे कार्यकर्ता और प्रत्याशियों के दावेदारों ने अपनी बात रखी. उन्होंने कहा कि पार्टी जयराम जाटव को छोड़कर किसी को भी टिकट दे दें, हम सब मिलकर चुनांव लड़ेंगे लेकिन जयराम जाटव को टिकट नहीं दिया जाए.
जयराम जाटव के खिलाफ उनकी पुत्री ने किया विरोध
गौरतलब है कि, जयराम जाटव (Jairam Jatav) दो बार विधायक रह चुके हैं. सर्वे में इस बार उनका नाम सबसे आगे चल रहा हैं, वहीं पिछले दिनों जयराम जाटव के खिलाफ उनकी ही पुत्री ने प्रेस कांफ्रेंस कर जयराम जाटव के खिलाफ भृष्टाचार के आरोप लगाए थे और खुद भी अपने पिता के सामने चुनांव लड़ने का एलान किया था. अब जब सर्वे में जयराम का नाम आया तो उसके बाद उनकी पुत्री मीरा कुमारी सहित 13 अन्य प्रत्याशी दावेदारों ने मोर्चा खोल दिया है. (अलवर से जुगल गांधी की रिपोर्ट)
ये भी पढ़ें: Rajasthan Election 2023: ‘चार सालों तक सोते रहे, अब यात्राएं कर रहे हैं’, सचिन पायलट का BJP पर हमला