Rajasthan Assembly Election 2023: राजस्थान विधानसभा चुनाव की तारीख जैसे-जैसे पास आ रही है, वैसे-वैसे राजनीतिक पार्टियां अपनी चुनावी रैलियां तेज कर रही हैं. इसी कड़ी में बीजेपी के स्टार प्रचारक और देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने आज राजस्थान के राजसमंद के नाथद्वारा में जनसभा को संबोधित किया. जनसभा को संबोधित करने के दौरान रक्षा मंत्री ने प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर जमकर निशाना साधा. राजस्थान सरकार में चल रहे आपसी मतभेद को लेकर भी राजनाथ सिंह ने सीएम पर कई हमले किए.
राजसमंद के नाथद्वारा में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह
राजसमंद के नाथद्वारा में जनसभा को संबोधित करते हुए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि मैं CM अशोक गहलोत से कहना चाहता हूं कि राजस्थान की जनता ने आपको सरकार चलाने के लिए समर्थन और प्यार दिया था, लेकिन आप लोग सरकार बनाकर आपस में लड़ रहे हैं. एक-दूसरे के खिलाफ लामबंदी हो रही है. ऐसी सरकार नहीं चलती. उन्होंने आगे अपने संबोधन में कहा कि भाजपा हिंदुस्तान की इकलौती ऐसी पार्टी है जिसमें अगर कोई अनुशासन तोड़ने की कोशिश करेगा तो उसे किसी भी सूरत में माफ नहीं किया जाएगा.
राजस्थान में हुए सांप्रदायिक दंगों पर दिया बयान
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने आगे कहा कि अगर आपको लड़ना है तो पहले लड़ लेते सरकार बनने के बाद क्यों लड़ना. प्रदेश की जनता को आपकी लड़ाई का खामियाजा क्यों भुगतना पड़ें. इस साल राजस्थान में हुए सांप्रदायिक दंगों के बारे में बात करते हुए रक्षा मंत्री ने कहा कि राजस्थान जैसा सांप्रदायिक तांडव नृत्य अगर UP में होता तो फिर.... जय श्रीराम. वहीं आज बीजेपी ने अपनी चौथी उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है. बता दें चौथी लिस्ट जारी होने के बाद 184 सीटों पर प्रत्याशियों के नाम जारी कर दिए गए हैं. अब 16 सीटों पर पार्टी को प्रत्याशियों का एलान करना है. राजस्थान में बीजेपी फिर सत्ता वापसी की तैयारियों में लगी है.
ये भी पढ़ें: Rajasthan Election 2023: बीजेपी प्रत्याशी ज्ञानचंद पारख हैं इतने करोड़ के मालिक, पत्नी के नाम कई फ्लैट और जमीन