Rajasthan Election 2023: 'आमेर की सत्ता में रहेगी बड़ी भागीदारी', सतीश पूनिया को लेकर केशव प्रसाद मौर्य का बड़ा बयान
Rajasthan Election 2023: राजस्थान में विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने जयपुर की आमेर सीट से सतीश पूनिया को टिकट दिया है. उनके पक्ष में प्रचार करने के लिए यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य आए थे.
Rajasthan Election 2023: जयपुर (Jaipur) की आमेर विधानसभा सीट में जनसभा को संबोधित करते हुए यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य (Keshav Prasad Maurya) ने कहा कि 2023 का चुनाव तो हम जीतेंगे और 2024 का लोकसभा चुनाव भी जीतेंगे. उन्होंने कहा कि इस बार राजस्थान में बीजेपी की बड़ी जीत होगी. केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि हमने 2018 में आमेर में सतीश पूनियां (Satish Poonia) के लिए प्रचार किया था और जैसा हमने 5 साल पहले इन्हें देखा वैसे ही अभी भी ये हैं. ऐसा विधायक हमने नहीं देखा.
सतीश पूनियां का जिक्र करते हुए मौर्य ने कहा, ''यह विधायक आपका भाई है, मित्र है और सब का साथी है. ऐसा विधायक बड़े भाग्य से मिलता है. इस बार आमेर की राजस्थान की सत्ता में बड़ी भागीदारी रहेगी.'' केशव प्रसाद मौर्या ने कहा कि ' इस चुनाव में सब जाइए भूल, बस याद रखिए नरेंद्र मोदी और कमल का फूल'. केशव प्रसाद मौर्य की इन बातों का यहां पर बड़ा अर्थ निकाला जा रहा है. उन्होंने सतीश पूनियां के लिए कहा कि वर्ष 2018 में जीतने के बाद उन्हें प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया था. इस बार आमेर की सत्ता में बड़ी भागेदारी रहने वाली है. इसलिए कोई भूल नहीं करना है. बस फूल को याद रखना है.
यहां से चुनाव जीतने पर भैरों सिंह बने थे सीएम
इस दौरान मौर्य ने कहा कि जब यूपी की सरकार बर्खास्त की गई थी तो उस समय यहां भी भैरों सिंह शेखावत की सरकार बर्खास्त कर दी गई थी. इसलिए हमें सबकुछ याद रखना है. उन्होंने कहा कि आमेर से विधानसभा चुनाव जीतने के बाद भैरों सिंह शेखावत सीएम बने थे. केशव ने कहा कि ''मैं एक अधूरा वादा करके जा रहा हूं. हम चुनाव के दौरान फिर आएंगे.'' उन्होंने कहा सतीश पूनियां एक बेहतरीन नेता हैं. यहां लोगों के काम आ रहे हैं. केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि राम मंदिर में जितनी भागीदारी उत्तर प्रदेश की है उससे कहीं ज्यादा राजस्थान की है.
ये भी पढ़ें- Rajasthan Election 2023: मेवाड़-वागड़ क्षेत्र में बीजेपी ने उतारे पांच प्रत्याशी, इन बागी नेताओं को भी दिया टिकट