Rajasthan Election 2023: ‘जनता के लिए कुछ नहीं किया, पांच साल MLA संभालने में लगा दिया’, रमेश बिधूड़ी का सीएम गहलोत पर हमला
Rajasthan Elections 2023: सांसद रमेश बिधूड़ी ने मीडिया से बातचीत के दौरान सीएम अशोक गहलोत पर निशाना साधा है. बिधूड़ी ने कहा कि सीएम गहलोत ने राजस्थान की जनता के लिए कुछ नहीं किया है.
Rajasthan Assembly Election 2023: राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 का बिगुल बज चुका है. हाल ही में भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने राजस्थान में 41 विधानसभा सीट पर अपने प्रत्याशियों की पहली लिस्ट जारी कर दी है. इस बीच कहीं खुशी का माहौल है तो कहीं टिकट न मिलने से बगावत के सुर भी सुनाई दे रहे हैं. इसी बीच पार्टियों की बयानबाजी भी जारी है. इसी कड़ी में भारतीय जनता पार्टी (BJP) के सांसद रमेश बिधूड़ी ने राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत पर हमला बोल दिया है.
रमेश बिधूड़ी का सीएम गहलोत पर हमला
सांसद रमेश बिधूड़ी ने मीडिया से बातचीत के दौरान सीएम अशोक गहलोत पर निशाना साधा है. बिधूड़ी ने कहा कि सीएम गहलोत ने राजस्थान की जनता के लिए कुछ नहीं किया है. इस बार राजस्थान में सत्ता विरोधी लहर चल रही है. उन्होंने कहा, ‘राजस्थान में कांग्रेस के खिलाफ जबरदस्त सत्ता विरोधी लहर है. अशोक गहलोत ने सिर्फ अपने विधायकों को संभालने में पांच साल बिताए और लोगों के लिए कुछ नहीं किया.’
इस दिन आएगी कांग्रेस प्रत्याशियों की लिस्ट
बता दें, राजस्थान में चुनाव तारीखों का ऐलान हो चुका है, इसी के साथ बीजेपी ने अपने प्रत्याशियों की पहली लिस्ट भी जारी कर दी है लेकिन कांग्रेस ने अभी तक अपनी कोई सूची नहीं जारी की है. विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने अभी तक प्रत्याशियों का ऐलान नहीं किया है, लेकिन राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बड़ा दावा किया है. उन्होंने कहा कि अभी तो प्रक्रिया शुरु हुई है और मेरा मानना है कि 18 अक्टूबर के आसपास जब सीईसी की मीटिंग शुरू होगी तभी सूची पर अंतिम फैसला होगा.
सीएम गहलोत की सोनिया गांधी से मुलाकात
हाल ही में अशोक गहलोत ने सोनिया गांधी से मुलाकात की. मुलाकात के बाद उन्होंने कहा कि वह एक शिष्टाचार मुलाकात थी. सीएम ने कहा कि लंबे समय तक वह अध्यक्ष रही हैं. जो कुछ आज हम लोग यहां पहुंचे हैं, उनके विश्वास की बदौलत पहुंचे हैं. जब कभी दिल्ली आते हैं और मौका मिलता है तो शिष्टाचार मुलाकात जरूर करते हैं.
ये भी पढ़ें: Rajasthan News: उदयपुर में बंगाल से आए कारीगर बनाते हैं मूर्तियां, जानें क्यों गंगा नदी की मिट्टी का है विशेष महत्व?