Rajasthan Election 2023: चुनाव आयोग ने जारी की 'वोटर हेल्पलाइन ऐप', अब वोटर्स पा सकेंगे मनचाही जानकारी
Rajasthan Election 2023: 4 अक्टूबर को वोटर लिस्ट का अंतिम प्रकाशन किया जाएगा. वोटर हेल्पलाइन ऐप पर कोई भी मतदाता अपना मतदान पहचान पत्र का नंबर डालकर अपना नाम सर्च कर सकता है.
Voter Helpline App by ECI: राजस्थान में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने हैं, जिसमें कुछ ही महीने रह गए हैं. अत राज्य में चुनावी तैयारियों को लेकर राजनीतिक पार्टियां और निर्वाचन आयोग चुनावी अलर्ट मोड पर नजर आ रहे हैं. चुनाव आयोग ने मतदाताओं के लिए एक जरूरी सूचना से संबंधित ऐप जारी किया गया है. चुनाव आयोग के अनुसार कोई भी मतदाता अपना नाम जुड़वाना या नाम में करेक्शन करना चाहते हैं, तो अपने मोबाइल में प्ले स्टोर से वोटर हेल्पलाइन ऐप को डाउनलोड करके ये सारे काम आसानी से कर सकता है. राजस्थान में विधानसभा 2023 के चुनाव के लिए राजनीतिक पार्टियों ही नहीं निर्वाचन आयोग भी पूरी तरह तैयारी कर चुका है. मतदाताओं को वोट लिस्ट में नाम जुड़वाने या उसमें करेक्शन करवाने के लिए अब फॉर्म भरकर देने की जरूरत नहीं है.
प्ले स्टोर से VHA वोटर हेल्पलाइन ऐप डाउनलोड कर यह सभी काम ऑनलाइन किये जा सकते हैं. जोधपुर, सरदारपुर, सूरसागर व शहर विधानसभा सीटों के रिटर्निग अधिकारियों की ओर से अब तक वोटिंग लिस्ट के लिए की गई तैयारी के बारे में जानकारी देने के लिए प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की गई. जोधपुर की सरदारपुरा विधानसभा क्षेत्र के रिटर्निंग अधिकारी संजीव कुमार ने बताया कि 21 अगस्त को मतदाता सूची का ड्राफ्ट जारी किया गया, जिसमें अब दावे और आपत्तियां ली जा रही है.
19 सितंबर तक दावे किए जाएंगे. इसके बाद 4 अक्टूबर को सूचियां का अंतिम प्रकाशन किया जाएगा. 9 सितंबर को ग्राम सभा और वार्ड सभा में अनसूचियों का पठन किया जाएगा. वोटर हेल्पलाइन ऐप पर कोई भी मतदाता अपना मतदान पहचान पत्र का नंबर डालकर अपना नाम सर्च कर सकता है. साथ ही, अपने बीएलओ के नंबर भी वहां से ले सकता है. पहली बार इस प्रकार की ऐप भीम विधानसभा चुनाव में अपनाई जा रही है.
ये भी पढ़ें:
Rajasthan: I.N.D.I.A गठबंधन का जिक्र करते हुए CM अशोक गहलोत बोले- 'खरगे साहब ने इसमें...'